SA vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 में आज (1 नवंबर) न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टक्कर है. यह मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी कर रही है.
SA vs NZ Playing 11: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 की घमासान शुरू हो चुकी है. दोनों टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने हैं. यहां न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दोनों ही टीमों में एक-एक बदलाव हुआ है.
![NZ vs SA: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, टिम साउथी को मिला मौका; दक्षिण अफ्रीका में भी एक बदलाव NZ vs SA New Zealand wins Toss bowl First South Africa Playing 11 World Cup 2023 NZ vs SA: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, टिम साउथी को मिला मौका; दक्षिण अफ्रीका में भी एक बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/01/286ce394d7b21580ca9d827b6a491fe91698825848311127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
न्यूजीलैंड टीम में वेटरन प्लेयर टिम साउथी को आज वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार मैदान पर उतरने का मौका मिला है. उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन की जगह टीम में शामिल किया गया है. वहीं, प्रोटियाज टीम में स्पिनर तबरेज शम्सी की जगह कगिसो रबाडा खेल रहे हैं.
कीवी कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतने के बाद कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. यह एक अच्छी विकेट लग रही है. लगता है बाद में यहां औस गिरेगी. हमारी टीम में एक बदलाव हुआ है. फर्ग्यूसन की जगह साउथी आए हैं.’
प्रोटियाज कप्तान तेम्बा बावूमा ने कहा, ‘हम भी पहले गेंदबाजी करने का सोच रहे थे. पिच थोड़ी सुखी नजर आ रही है. लाइट में यहां गेंद स्किड हो सकती है. आज हमारी टीम में शम्सी की जगह रबाडा खेल रहे हैं.’
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी.
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी और लुंगी नगिदी.