Thursday, March 13, 2025
spot_img

Latest Posts

IND vs BAN: ये बांग्लादेशी करता है टीम इंडिया के बॉलर्स की खूब धुनाई, भारत के खिलाफ ठोक चुका है इतने शतक…

IND vs BAN Test: भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक क्रिकेट में 8 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं. 2024 में दोनों देशों की सीरीज 19 सितंबर से शुरू हो रही है.

IND vs BAN Test Series 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 19 सितंबर से शुरू हो रही है. इस आगामी शृंखला के लिए टीम इंडिया का एलान किया जा चुका है, जिसमें कई युवाओं को मौका दिया गया है. बांग्लादेश और भारत के बीच पहली टेस्ट सीरीज साल 2000 में खेली गई थी. अब दोनों देशों के बीच 8 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं, जिनमें एक ऐसा बल्लेबाज रहा है जो लगभग हर बार टीम इंडिया के खिलाफ रन बटोरता आया है.

भारतीय गेंदबाजों की करता है धुनाई

इस प्लेयर का नाम मुश्फिकुर रहीम है, जो साल 2005 से ही बांग्लादेश के लिए टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ अब तक कुल 7 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनकी 15 पारियों में 604 रन बनाए हैं. इस दौरान रहीम ने भारत के खिलाफ 2 शतक और 2 फिफ्टी भी लगाई हैं. आज तक हुईं बांग्लादेश-भारत टेस्ट सीरीज के इतिहास में मुश्फिकुर रहीम दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

भारत और बांग्लादेश के बीच हुई सभी 8 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर रहे. उन्होंने 7 मैचों की 9 पारियों में ही 136.66 के औसत से 820 रन बना डाले थे. इस सूची में उनके बाद मुश्फिकुर रहीम का नाम आता है, जो 604 रन बना चुके हैं. यदि रहीम आगामी सीरीज में 221 रन और बना लेते हैं तो वो भारत-बांग्लादेश सीरीज के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

विराट-रोहित लिस्ट में कहां मौजूद?

बांग्लादेश के खिलाफ अब तक विराट कोहली ने 6 मैचों की 9 पारियों में 437 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 2 शतकीय पारी भी खेल चुके हैं. दूसरी ओर रोहित शर्मा का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड बहुत खराब है क्योंकि वो 3 मैचों में सिर्फ 33 रन ही बना पाए हैं, जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 21 रन है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.