मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे..सीएम ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर परिसर के नवविस्तारित क्षेत्र ‘श्री महाकाल महालोक’ में 250 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे.. देश की दूसरी सबसे बड़ी रसोई किचन‘ श्री महाकालेश्वर मंदिर अन्नक्षेत्र’ देशवासियों को अर्पित करेंग.. सीएम शासकीय उज्जैन इंजीनियरिंग कालेज की जमीन पर 260 करोड़ रुपये से सरकारी मेडिकल कालेज ..और इंदौर रोड पर 284 करोड़ रुपये से यूनिटी माल बनाने को भूमिपूजन भी करेंगे.