Thursday, November 14, 2024
spot_img

Latest Posts

’15 दिनों में उड़ा देंगे’, सांसद पप्पू यादव को फिर धमकी, कुरियर से भेजी चिट्ठी

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार फोन से नहीं बल्कि एक खत के जरिए उन्हें डराने की कोशिश की गई है.

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) के पूर्णिया आवास पर बुधवार (13 नवंबर) को कुरियर से एक चिट्ठी भेजी गई है. ये चिट्ठी कुंदन कुमार नामक के एक व्यक्ति ने भेजी है. चिट्ठी में उसने लिखा है कि मेरा मित्र लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल से बार-बार तुम को फोन करता है, लेकिन तुम फोन नहीं उठाता है. तुम्हारी उल्टी गिनती चालू हो गई है.

शख्स ने चिट्टी में क्या लिखा?

चिट्ठी में ये भी लिखा गया है कि तुम्हारे पूर्णिया आवास अर्जुन भवन को 15 दिन में उड़ा देंगे. तुमको अगर हमसे संपर्क करना है तो चिट्टी में मेरा नंबर लिखा है, उस पर संपर्क करो. धमकी देने वाला शख्स सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र स्थित कामत किशनगंज गांव का है, उसने अपना पता भी इस चिट्ठी में लिखा है.

बता दें बाबा सिद्दकी हत्याकांड के बाद पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई दो टके का गुंडा है. अगर सरकार से अनुमति मिले तो उसके नेटवर्क को 24 घंटे में ध्वस्त कर दूंगा. पप्पू यादव के इस पोस्ट के बाद उनको whatsapp कॉल कर धमकी दी गई थी. जानकारी मुताबिक सांसद के प्रवक्ता ने सुपौल पुलिस अधीक्षक को इसकी जानकारी दे दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जेड श्रेणी सुरक्षा की थी मांग

दरअसल सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव इन दिनों चुनाव प्रचार के लिए झारखंड में हैं. वहां हो रहे विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं. पप्पू यादव को लगातार धमकियां मिल रही हैं. इससे पहले पप्पू यादव को कथित तौर पर दो बार धमकियां मिल चुकी हैं. इसको लेकर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय से जेड श्रेणी की सुरक्षा की भी मांग की है. उन्हें अभी कोई सुरक्षा नहीं मिली है. इसे लेक उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा था. हालांकि इससे पहले उनको धमकी देने वाला एक शख्स दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.