Atlee Kumar Reaction On Jawan: फिल्म ‘जवान’ को लेकर एटली कुमार ने कहा कि, इसकी शुरुआत साल 2020 में हुई थी. लेकिन फिर हम कोविड में फंस गए. इसलिए इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ा.

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का जलवा रिलीज के 10 दिन बाद भी थिएटर्स में कायम है. फिल्म को साउथ के फेमस फिल्ममेकर एटली कुमार (Atlee Kumar) ने निर्देशित किया है. जिसकी आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं अब फिल्म को मिल रही इतनी प्रशंसा के बीच एटली ने भी इसपर रिएक्शन दिया है. जानिए उन्होंने क्या कहा….
एटली ने साल 2020 में की थी फिल्म की शुरुआत
हाल ही में ANI से बात करते हुए ‘जवान’ फिल्म के निर्देशक एटली ने कहा कि, “ जवान के लिए विज़न 2019 में शुरू हुआ. मैं फरवरी 2020 में स्क्रिप्ट लेकर आया. लेकिन उस दौरान हम कोविड की स्थिति में फंस गए. ये फिल्म भव्य एक्शन से भरपूर थी. जिसमें कई सारे कलाकार हैं. ऐसे में इसे बनाने के लिए हमें काफी लंबा इंतजार करना पड़ा..”

