Lok Sabha Elections 2024: आप की आतिशी ने दावा किया कि दिल्ली वालों ने मन बना लिया है कि वे इस बार के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात सीटें इंडिया अलायंस को देंगे.

आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से चुनावी माहौल के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर बड़ा आरोप लगाया है.

दिल्ली में आप की नेता आतिशी ने बुधवार (22 मई, 2024) को दावा किया कि आप के खिलाफ नई साजिश रची गई है.

आप नेता बोलीं कि 11 मई को यमुना का जलस्तर 671.6 फुट पर था और 21 मई को यह शायद 671 फुट के भी नीचे आ गया.
आतिशी के अनुसार, 11 मई से 21 मई 2024 के बीच हरियाणा सरकार ने धीरे-धीरे करके दिल्ली का पानी रोका है.

आतिशी ने पीसी में बीजेपी की ओर से उन कथित षडयंत्रों का भी जिक्र किया गया, जो चुनाव ऐलान के बाद किए गए थे.
आप नेत्री के मुताबिक, बिना सबूत के ईडी ने दिल्ली सीएम को अरेस्ट कर लिया था, ताकि वह प्रचार नहीं कर सकें.

दूसरी साजिश का जिक्र करते हुए आतिशी बोलीं, अरविंद केजरीवाल को बेल मिलने के बाद बीजेपी सकपका गई.

आप की तेज-तर्रार नेता ने बताया, “बीजेपी ने सांसद स्वाति मालीवाल का प्रयोग करते हुए आप पर झूठे आरोप लगाए.”

आतिशी ने कहा- बीजेपी वर्षों पुराना आप का डोनेशन का केस लेकर भी आई. वह बोली कि इससे जुड़ा केस चलवाएगी.