Friday, August 1, 2025
spot_img

Latest Posts

इश्कबाज फेम Surbhi Chandna का पुरानी दिल्ली में बॉयफ्रेंड संग रोमांस, प्री-ब्राइडल फोटोशूट में एक-दूजे में खोए-दिखे लव-बर्ड्स

Surbhi Chandna Pre Bridal Photoshoot: इश्कबाज फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. वो जल्द लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग शादी करने वाली हैं.

हाल ही में एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड करण के साथ प्री-ब्राइडल फोटोशूट कराया. सोशल मीडिया पर इस फोटोशूट की तस्वीरें वायरल हैं.

सुरभि चंदना ने दिल्ली के पुरानी दिल्ली में फोटोशूट कराया. फोटोशूट के दौरान एक्ट्रेस ने चांदनी चौक का फेमस खाना भी टेस्ट किया.

फोटोशूट में कपल एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिखे. पुरानी दिल्ली का टच उनके फोटोशूट में नजर आया. दोनों की केमिस्ट्री कमाल दिखी.

एक्ट्रेस ने अपने लुक को पर्पल कलर के सूट से कंप्लीट किया. उन्होंने इस लुक के साथ मांग टीका, नथ भी पेयर की. पूरे फोटोशूट में सुरभि बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. इस लुक के साथ उन्होंने मेकअप लाइट ही रखा.

वहीं करण की बात करें तो उन्होंने अपने फोटोशूट के लिए सुरभि से कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट कैरी किए. करण को हैवी एम्ब्रॉयडरी के कुर्ते-पायजामा में देखा गया. इस लुक में वो काफी हैंडसम लग रहे थे.

उनकी फोटोज के कैप्शन में लिखा- शादी से पहले सुरभि और करण ने फोटोशूट कराया. उन्हें दिल्ली से बहुत प्यार है और वो चाहते थे कि पुरानी दिल्ली उनके फोटोशूट में झलके. साथ ही उन्हें खाना बहुत पसंद है इसीलिए वो चांदनी चौक की डिशेज चखना चाहते थे.

बता दें कि 15 जनवरी को एक्ट्रेस अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी. दोनों 1-2 मार्च को शादी के बंधन में बंधेंगे. उनकी शादी जयपुर में होगी.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.