Aishwarya-Neil Love Story: टीवी के फेमस कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट बिग बॉस 17 में नजर आने वाले हैं. गुम है किसी के प्यार के इन को-स्टार्स की लव स्टोरी काफी फिल्मी रही है.
Aishwarya-Neil Love Story: टीवी के फेमस कपल ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और नीट भट्ट इन (Neil Bhatt) दिनों ‘बिग बॉस 17’ (Big Boss 17) में जाने को लेकर खबरों में छाए हुए हैं. दोनों का नाम लंबे समय से शो के लिए सामने आ रहा है. वहीं, अब खबर है कि इस कपल के नाम पर पक्की मुहर भी लग गई है. लेकिन इस बीच कई लोग ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ देवर-भाभी का किरदार निभाने वाले ऐश्वर्या और नील कैसे जीवन साथी बन गए.
बेहद फिल्मी है ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की लव स्टोरी
टीवी के इस कपल की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. शो में तो दोनों को काफी पसंद किया ही गया है. लेकिन शो के बाहर भी इस कपल के कई चाहने वाले हैं. गुम है किसी के प्यार में ऐश्वर्या और नील देवर और भाभी के किरदार में थे. इस शो के दौरान ही एक्ट्रेस की मुलाकात नील से हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई. ऐश्वर्या और नील सेट पर हमेशा एक साथ रहते थे. दोनो पहले तो अच्छे दोस्त बने लेकिन फिर दोनों का ये रिश्ता प्यार में बदल गया.
कभी शादी नहीं करना चाहती थीं ऐश्वर्या
हालांकि, नील ऐश्वर्या की जिंदगी में आने वाले पहले इंसान नहीं थे. एक्ट्रेस ने अपने पहले प्यार में धोखा खाया था, जिसके बाद वो कभी भी शादी नहीं करना चाहती थीं. लेकिन जब नील उनकी जिंदगी में आए तो ऐश्वर्या का शादी को लेकर नजरिया ही बदल गया. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में किया था.
नील के आने से बदली एक्ट्रेस की लाइफ
उन्होंने बताया था कि उनके पिछले रिश्ते खराब थे जिसकी वजह से वो शादी नहीं करना चाहती थीं, लेकिन नील भट्ट के आने से उनकी लाइफ ही बदल गई. वहीं, नील ने भी एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा था कि- हमारी बॉन्डिंग ऐसी है कि, दोनों बिना कहे आंखों-आंखों में एक दूसरे की बात जान सकते हैं.
कपल की शादी को लेकर हुआ था खूब बलाव
कपल ने साल 2021 में 30 नवंबर को शादी कर ली थी. जिसकी तमाम फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. हालांकि, ऐश्वर्या और नील की शादी इतनी आसान नहीं थी. दोनों की शादी को लेकर काफी बवाल मचा था. ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि ये दोनों शो में देवर-भाभी के किरदार में थे. यही वजह थी की दोंनो को काफी ट्रोल किया गया था. लेकिन इन सब आलोचनाओं को दर-किनार कर ऐश्वर्या और नील हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.