Thursday, March 13, 2025
spot_img

Latest Posts

Ujjain News: उज्जैन में कुत्ते के डर से भागी 8 साल की बच्ची, घर पहुंची तो बिगड़ी तबीयत, हो गई मौत

Ujjain Stray Dog: उज्जैन में कोचिंग के लिए निकली बच्ची को कुत्ते ने दौड़ा लिया. इससे वह डरकर भागती रही और जब घर पहुंची, तो उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.


Ujjain Stray Dog News: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में केडी गेट इलाके में रहने वाली एक आठ वर्षीय छात्रा की शुक्रवार (4 अक्तूबर) को कुत्ते की दहशत की वजह मौत हो गई. इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. छात्रा कोचिंग के लिए घर से निकली थी, लेकिन रास्ते में उसे कुत्ते ने दौड़ा लिया. इससे वह डरकर भागती हुई घर पहुंची, जिसके बाद से उसकी तबीयत बिगड़ गई. 

इस घटना के बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं बच्ची की मौत के बाद नाराज बोहरा समाज के लोगों ने कांग्रेस के साथ मिलकर चक्का जाम किया. बता दें इंशिया शुक्रवार को कोचिंग क्लास के लिए निकली थी. वह अपने घर से कुछ ही दूरी पर पहुंची थी कि एक कुत्ते ने उसे दौड़ा लिया. ऐसे में डर कर बच्ची वापस भागते हुए अपने घर पहुंची, यहां उसकी तबीयत बिगड़ गई.

इसके बाद उसे उज्जैन के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इंशिया को मृत घोषित कर दिया. आस पास के लोगों ने बताया पहले भी यहां कुत्तों के काटने से मौत के मामले सामने आ चुके हैं. इसी के चलते बोहरा समाज के लोगों ने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया. कांग्रेस विधायक महेश परमार और कई पार्षद भी मौके पर पहुंचे. 

नगर निगम कमिश्नर ने क्या कहा?
नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर चक्का जाम खत्म करवाया. उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों को लेकर जो भी जरूरी कदम होंगे वह उठाए जाएंगे, जिससे ऐसी घटना दोबारा न हो. नगर निगम कमिश्नर ने कहा, कुत्तों के लिए भोजन सहित अन्य सभी उपाय किए जा रहे हैं, ताकि वो हिंसक न हो. नगर निगम ने 19 हजार कुत्तों का वैक्सीनेशन भी किया है.

मुख्यमंत्री मोहन यादव के शहर में हुई घटना को लेकर कांग्रेस ने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक महेश परमार ने आरोप लगाया कि “नगर निगम अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर रही है, जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं हो रही है.”

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.