अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन का सफाया उसी तरह होगा, जिस तरह से हरियाणा में कांग्रेस का हुआ.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के सांगली में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला है. शाह ने कहा, ‘राहुल बाबा संविधान प्रचार का मुद्दा नहीं, आस्था और विश्वास है.
अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, संविधान के नाम पर वोट मांगते हो और उसमें भी जालसाजी करते हो, संविधान के सारे पन्ने कोरे थे. ये संविधान और बाबा साहेब का अपमान है.
हरियाणा की तरह होगा हाल- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) का सफाया ठीक उसी तरह हो जाएगा जैसे हरियाणा में कांग्रेस की हार हुई थी. शाह ने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे चाहते हैं कि उनका बेटा (आदित्य ठाकरे) महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बने, वहीं शरद पवार भी अपनी बेटी (सुप्रिया सुले) के लिए यही चाहते हैं. उधर कांग्रेस में कई नेताओं की नजरें इस पद पर हैं. शाह 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले शिराला और इस्लामपुर निर्वाचन क्षेत्रों के भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.
शाह ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे खुद कहते हैं कि उनकी पार्टी जो भी वादे करती है, वे काल्पनिक होते हैं.
लाल रंग की संविधान प्रति पर सियासी घमासान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लाल रंग की संविधान की प्रति पर सियासी घमासान जारी है. दरअसल, राहुल गांधी बुधवार को नागपुर में संविधान सम्मान सम्मेलन लाल कवर वाली संविधान की एक प्रति लेकर गए थे. बीजेपी का आरोप है कि यह प्रति खाली थी. भाजपा ने इस मामले पर बुधवार को गांधी पर निशाना साधते हुए पूछा कि वह क्या संदेश देना चाहते हैं जबकि कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि हिंदू धर्म में लाल रंग शुभ माना जाता है.