
Shura Khan Birthday: अरबाज खान ने बीते दिन अपनी नई नवेली दुल्हन शूरा खान का बर्थडे सेलिब्रेट किया. वहीं नई भाभी का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए सलमान खान सहित पूरा खान परिवार पहुंचा था.

अरबाज खान ने बीते दिन अपनी न्यूली वेड वाइफ शूरा खान का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान कपल ने पैपराजी के लिए केक भी काटा

इस दौरान अरबाज खान जैकेट और जीस में काफी हैंडसम लग रहे थे वहीं शूरा खान रेड कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. शूरा ने ग्लॉसी मेकअप किया हुआ था और बालों को सॉफ्ट कर्ल किया था.

नई भाभी का बर्थडे सेलिब्रेशन में अलवीरा अग्निहोत्री भी अपने पति अतुल अग्निहोत्री संग पहुंची थीं.

अलवीरा इस दौरान चॉकलेट कलर के आउटफिट में पहुंची थीं वहीं अतुल अग्निहोत्री ने स्ट्राइप्ड वाली शर्ट के साथ ब्लू डेनिम जिंस पहनी थी.

नई बहू शूरा के बर्थडे में हेलन भी पहुंचीं थीं. हेलन ने ब्लैक कलर का सूट पहना हुआ था.

वहीं अपनी नई नवेली भाभी के बर्थडे बैश में अर्पिता खान भी अपने दोनों बच्चों संग पहुंची थीं.

शूरा खान की बर्थडे पार्टी में संजय कपूर भी स्टाइलिश अवतार मेंं पहुंचे थे. संजय ने ब्लू डेनिम जैकेट के साथ जींस पेयर की थी.

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का बेटा अरहान भी अपनी न्यू मॉम के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे थे.

नई भाभी शूरा खान के बर्थडे सेलिब्रेशन में सलमान खान भी पहुंचे थे.

पैप्स ने इस दौरान सलमान खान की जमकर तस्वीरें क्लिक कीं.

