Tuesday, March 25, 2025
spot_img

Latest Posts

Popular Pakistani Shows: पाकिस्तान के ये टॉप 6 शोज, जिसने भारत में भी मचाई धूम, नहीं देखा तो आज ही देख डालें

Top Pakistani Drama: हमारे देश में पाकिस्तानी सीरियल्स की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. वहीं आज हम आपको पाकिस्तान के सबसे पॉपुलर शोज से रूबरे करवाएंगे जो भारत में भी मशहूर है

हमारे देश में पाकिस्तानी सीरियल्स की तगड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. हमारे यहां कई ऐसे लोग हैं, जो पाकिस्तानी टीवी शोज को खूब पसंद करते हैं. तो तलिए आज हम आपको उन पाकिस्तानी पॉपुलर शोज से रूबरे करवाते हैं, जिसने भारत में खूब पॉपुलैरिटी कमाई है. 

तेरी बिन
इस लिस्ट में पहला नाम तेरी बिन का आता है. इस शो की कहानी ‘मुर्तसिम’ और ‘मीराब’ के जीवन पर आधारित है, जिन्हें संपत्ति की वजह से शादी के लिए मजबूर होना पड़ता है. शो की कहानी नफरत से प्यार की तरफ जाती है.

माई री रे
यह पाकिस्तान का बेहद पॉपुलर शो है. इस सीरियल की कहानी को हमारे देश में भी खूब पसंद किया गया. ‘माई री रे’ की कहानी 15 साल की एक नाबालीग लड़की की है, जिसे हालातों से मजबूर होकर शादी करनी पड़ती है. वहीं इस शो को लेकर विवाद भी देखने को मिला था, जब 15 साल की बच्ची को प्रेगनेंट दिखाया गया था.

कुछ अनकही
ये सीरियल इस साल की शुरुआत में ही टेलिकास्ट हुआ है. लोगों को शो का कॉन्सर्ट खूब पसंद आया. भारत में भी इस शो को खूब प्यार मिला. बता दें कि इसे नदीब बेग ने डायरेक्ट किया है. वहीं इस सीरियल में सजल अली और बिलाल अब्बास खान ने बेहतरीन काम किया है.

मुझे प्यार हुआ था
इस पाकिस्तानी सीरियल का गाना कहानी सुनो… जुबानी सुनो भारत में खूब छाया हुआ है. इस शो की कहानी लव ट्रायएंगल पर बेस्ड है. इस सीियल में हानिया आमिर, जावियार नोमान और वहाज अली लीड रोल में हैं. 

मेरे हमसफर 
साल 2022 में टेलिकास्ट हुआ इस सीरियल को IMDb पर 8.6 की रेटिंग मिली है. इस शो के गाने भी भारत में खूब पॉपुलर हुए थे.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.