Thursday, July 24, 2025
spot_img

Latest Posts

‘Friends’ स्टार Mathew Perry की डूबकर हुई मौत! घर में मिली एक्टर की डेड बॉडी

Matthew Perry Death: टीवी सीरीज ‘फ्रेंड्स’ फेम मैथ्यू पेरी अपने लॉस एंजिल्स के घर में मृत पाए गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो हॉट टब में डूबने से उनकी मौत हो गई है.

Matthew Perry Death: अमेरिकी-कैनेडियन एक्टर मैथ्यू पेरी का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर अपने लॉस एंजिल्स के घर में मृत पाए गए हैं. टीएमजेड ने सोर्स के हवाले से बताया कि मैथ्यू की मौत हॉट टब में डूबने से हुई है. वे टीवी सिटकॉम ‘फ्रेंड्स-लाइक अस’ के लिए जाने जाते हैं, जिसमें उन्होंने  चैंडलर बिंग का किरदार निभाया था.

मैथ्यू पेरी एक्टर जॉन बेनेट पेरी और कनाडाई प्रधान मंत्री पियरे ट्रूडो के एक समय के प्रेस सचिव सुजैन मैरी लैंगफोर्ड के बेटे का हैं. इनका जन्म 19 अगस्त, 1969 को विलियम्सटाउन में हुआ था. पेरी 1 साल के थे तब उनके पेरेंट्स ने डिवोर्स ले लिया था. उन्होंने ‘चार्ल्स इन चार्ज’ के जरिए एक चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

‘फ्रेंड्स’ से मिला फेम!
मैथ्यू ‘बेवर्ली हिल्स 90210’ और ‘ए नाइट इन द लाइफ ऑफ जिमी रियरडन’ में भी दिखाई दिए. लेकिन उन्हें असल फेम टीवी सिटकॉम ‘फ्रेंड्स’ से मिला. यह सीरीज 22 सितम्बर 1994 से शुरू हुई थी जो कि 6 मई 2004 को खत्म हुई. इस दौरान ‘फ्रेंड्स’ के 236 एपिसोड के साथ दस सीजन टेलीकास्ट किए गए थे. उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है जिसमें फूल्स रश इन, ऑलमोस्ट हीरोज, द होल नाइन यार्ड्स, 17 अगेन और द रॉन क्लार्क स्टोरी शामिल है. 

6 महीने बाद ही टूटी इंगेजमेंट
बता दें कि मैथ्यू नेअब तक शादी नहीं की थी. हालांकि कुछ साल पहले उन्होंने मौली हर्विट्ज़ से इंगेजमेंट की थी. लेकिन उनका ये रिश्ता चल न सका और 6 महीने बाद ही दोनों ने सगई तोड़ दी. इसके अलावा उनका नाम लिजी कैपलान से भी जुड़ चुका है. 

नशे की लत से उबरने के लिए खर्च किए करोड़ों
द न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में मैथ्यू ने खुलासा किया था कि 14 साल उम्र से उन्हें नशे की लत लग गई थी. जिसके बाद उन्हें कई बीमारियों का सामना करना पड़ा. मैथ्यू ने बताया था कि नशे की लत से उबरने के लिए उन्होंने 9 मिलियन डॉलर यानी 74 करोड़ रुपए खर्च किए थे.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.