
Sania Mirza Old Post Viral: टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. सानिया के पति शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है, जिसे सभी को एक झटका लगा है.

लंबे समय से सानिया और शोएब की तलाक की खबरें सामने आ रही थी. लेकिन आज शोएब ने अपनी तीसरी शादी की फोटो पोस्ट कर इसपर मुहर लगा दी है

शोएब मलिक की तीसरी शादी के बाद लोग सानिया को जहां सहानुभूति दे रहे हैं तो वहीं कोई लोग शोएब को ट्रोल कर रहे हैं.

लेकिन इस बीच सानिया मिर्जा का एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसके मुताबिक ऐसा लग रहा है कि शोएब सानिया की शांति में खलल डाल रहे थे.

दरअसल, इस पोस्ट के कैप्शन में सानिया ने लिखा है कि-‘ जब कुछ आपकी शांति में खलल डाल रहा हो तो उसे जानें दो’

बता दें कि, शोएब मलिक के परिवार के एक सोर्स के मुताबिक शोएब और सानिया ने तलाक ले लिया है.
