Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

कनाडा के जिस हिंदू मंदिर पर हुआ हमला, वहां 3 गिरफ्तार; आपत्ति जता MEA ने कहा- फौरन रोके जाएं ऐसे अटैक

ब्रैम्पटन में खालिस्तन समर्थको की ओर से मंदिर पर हमले के बाद पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट किया है. इसे लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी कनाडा में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया.

कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुए हमले से जुड़े मामले में सोमवार (चार नवंबर, 2024) को एक्शन हुआ. वहां की पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट किया है. पील पुलिस की ओर से कहा गया कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुए हमले के मामले में उनकी ओर से तीन लोगों को पकड़ लिया है. हालांकि, फिलहाल गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया गया है.

हमले को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “बीते रोज ब्रैम्पटन की हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों की ओर से किए गए हमले की हम निंदा करते हैं. हम कनाडा सरकार से यह सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं कि सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए. हम यह भी उम्मीद करते हैं कि हिंसा में शामिल लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा. हम कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं. भारतीयों और कनाडाई नागरिकों को समान रूप से सेवाएं प्रदान करने के लिए हमारे वाणिज्य दूतावास अधिकारियों की पहुंच को धमकी, उत्पीड़न और हिंसा से नहीं रोका जाएगा.

हमले को लेकर क्या बोले कनाडाई पीएम ट्रूडो

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट करके हमले की निंदा की.
ट्रूडो ने कहा कि प्रत्येक कनाडाई को अपनी आस्था का स्वतंत्र तरीके से और सुरक्षित माहौल में पालन करने का अधिकार है.
जस्टिन ट्रूडो ने समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए ‘‘त्वरित कार्रवाई करने पर’’ स्थानीय पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया.
समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए तुरंत कार्रवाई करने पर पील क्षेत्रीय पुलिस का भी धन्यवाद किया.

हिंदुओं ने की एकजुटता की अपील

हमले के बाद अब कनाडा में रह रहे हिंदू भी एकजुटता का प्रदर्शन कर रहे हैं. ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर भारतीयों ने ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे लगाए और भारतीयों से एकजुट होने की अपील की.

गिरफ्तार हुए आरोपियों पर लगाए गए कई आरोप

पील क्षेत्रीय पुलिस का कहना है कि वह ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर आयोजित प्रदर्शन में तैनात थी. इस प्रदर्शन को मिसिसॉगा शहर के भीतर दो अलग-अलग स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया. इन प्रदर्शनों के बाद तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके अपराधों के लिए उन पर आपराधिक आरोप लगाए गए हैं.

गैरकानूनी कृत्यों की सक्रिय रूप से जांच जारी

पील पुलिस ने कहा, “हमारे 21 डिवीजन आपराधिक जांच ब्यूरो और 12 डिवीजन आपराधिक जांच ब्यूरो की ओर से कई गैरकानूनी कृत्यों की सक्रिय रूप से जांच जारी है. हम उन लोगों के सहयोग की सराहना करते हैं जो शांतिपूर्ण बने रहे. हम समुदाय में सभी की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करते हैं.”

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.