
Big Boss Season 1 Winner: बिग बॉस का पहला सीजन साल 2006 में रिलीज हुआ था जिसे एक्टर अरशद वारसी ने होस्ट किया था. रिएलिटी शो के पहले विनर एक जमाने में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राहुल रॉय हैं.

बिग बॉस 17 इसी महीने 25 अक्टूबर से टेलीकास्ट के लिए तैयार है. दर्शकों को सीजन का बेसब्री से इंतजार है. अब तक 16 बार रिएलिटी शो टेलीकास्ट हो चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहली बार कब रिलीज हुआ था और इसके विनर कौन थे.

बिग बॉस का पहला सीजन साल 2006 में रिलीज हुआ था जिसे एक्टर अरशद वारसी ने होस्ट किया था. रिएलिटी शो के पहले विनर एक जमाने में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राहुल रॉय हैं. उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं.

राहुल रॉय ने ‘आशिकी’, ‘जुनून’, ‘गुमराह’, ‘जानम’, ‘दिलवाले’ और ‘मुजरिम’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने एक्ट्रेस पूजा भट्ट, करिश्मा कपूर और रवीना टंडने के साथ भी फिल्में कीं.

साल 2020 में राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. एक्टर ‘एलएसी – लिव द बैटल इन कारगिल’ की शूटिंग कर रहे थे और उस वक्त उनके साथ ये हादसा हो गई.

अस्पताल में उनके दिमाग और दिल की एंजियोग्राफी की गई. राहुल को मुंबई के नानावती अस्पताल के आईसीयू में एडमिट थे जहां वो 1.5 महीने तक अस्पताल में रहे.

राहुल रॉय की बहन प्रियंका ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब राहुल को ब्रेन स्ट्रोक हुआ तो उनके सारे पेंडिंग बिल सलमान खान ने भरे थे. सलमान ने राहुल को फोन किया था और पूछा था कि क्या वो कुछ मदद कर सकते हैं.
