सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिन के गुजरात दौरे पर हैं… इस दौरान वे अहमदाबाद में 7 कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे… और 1651 करोड़ कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे..पहले कार्यक्रम के तहत अमित शाह ने अहमदाबाद के सरखेज में ओकाफ लेक के रेनोवेशन के लिए भूमि पूजन किया… वे भदाज, ओगंज और जगतपुर में नई झील परियोजनाओं के साथ-साथ ट्रागड में सार्वजनिक पार्क और झील का उद्घाटन करेंगे….इसके अलावा वह अहमदाबाद और औडा द्वारा तैयार किए गए नए प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन करेंगे… इसके बाद गांधीनगर में निपर इंस्टीट्यूट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे… दोपहर में वह गांधीनगर में निर्वाचन क्षेत्र के विकास की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। इसके बाद ट्रागाड में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे
