शोरानूर में केरल एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन रेलवे सफाईकर्मियों की मौत हो गई. चार सफाई कर्मियों की एक टीम भरतपुझा नदी के पुल पर पटरियों की सफाई कर रही थीं तभी ये हादसा हुआ.
दक्षिण भारत के केरल में पलक्कड़ के पास केरल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से चार सफाई कर्मियों की मौत हो गई. शनिवार (दो नवंबर, 2024) को यह जानकारी रेलवे पुलिस की ओर से दी गई. ऐसा बताया गया कि नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम ट्रेन ने दोपहर करीब तीन बजकर पांच मिनट पर सफाई कर रहे कर्मचारियों को टक्कर मार दी थी. वे रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर शोरानूर पुल के पास रेलवे ट्रैक पर कचरा साफ कर रहे थे.
हादसे में चारों सफाईकर्मी ट्रैक से नीचे भारतपुझा नदी में गिर गए थे और उन चारों की जान चली गई. मृतकों में दो पुरुष और दो महिलाएं हैं. फिलहाल तीनों शव बरामद कर लिए गए, जबकि चौथे व्यक्ति की तलाश जारी है.
तमिलनाडु के सलेम के रहने वाले हैं मृतक
सभी मृतक तमिलनाडु के सलेम के रहने वाले हैं. दोनों पुरुष सफाई कर्मचारियों का नाम लक्ष्मण था, जबकि महिलाओं की पहचान वल्ली और रानी के रूप में हुई. जब यह हादसा हुआ ये सफाई भारतपुझा नदी के ऊपर कोच्चि पुल पर रेलवे ट्रैक पर कूड़ा उठा रहे थे. सारे कर्मचारी रेलवे ठेकेदार से जुड़े हुए हैं, जिसने शोरानूर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के दोनों ओर सफाई का काम लिया था. इन कर्मचारियों को यह पता नहीं था की केरल एक्सप्रेस इस पुल से गुजरने वाली है.
लापता एक शव की तलाश जारी
पुलिस ने बताया, “नदी से तीन शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि चौथे शव का अभी पता लगाया जा रहा है. फिलहाल रेलवे पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा ले रही है.” शोरानूर रेलवे पुलिस के अधिकारी के अनुसार, हो सकता है कि कर्मचारियों ने ट्रेन को आते हुए नहीं देखा हो, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. पूरे मामले में जांच की जा रही है.