दिल्ली के शाहदरा इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है.
पुलिस ने बताया कि उन्होंने राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके की बिहारी कॉलोनी में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि 70 हजार रुपये की डील के चलते वह यह हत्या करने को मजबूर हुआ था.
पुलिस के मुताबिक मृतक नाबालिग आकाश का दूर का रिश्तेदार था. आकाश को नाबालिग को 70 हजार रुपये देने थे. नाबालिग रोजाना आकाश को फोन करती थी, लेकिन आकाश उसे पैसे नहीं लौटाता था। पिछले कई दिनों से आकाश ने नाबालिग की कॉल का जवाब देना भी बंद कर दिया है. इसीलिए वह नाराज था. उसी समय नाबालिग ने आकाश की हत्या की योजना बनाई, उसने एक गनमैन को काम पर रखा और मौका मिलते ही हत्या को अंजाम दिया.
पुलिस के मुताबिक, नाबालिग ने करीब 17 दिन पहले हत्या की योजना बनाई थी और दो से तीन दिन के भीतर आकाश की हत्या करने की योजना बना रहा था. दिवाली के दिन रात करीब 8:30 बजे आकाश अपने घर के बाहर अपने परिवार के साथ दिवाली मना रहा था, तभी अचानक एक हथियारबंद अपराधी के साथ एक नाबालिग स्कूटर पर वहां पहुंचा.
शूटर ने आकाश के पैर छूकर उसे दिवाली की शुभकामनाएं दीं और जैसे ही आकाश घर में दाखिल हुआ. अपराधी ने आकाश को गोली मार दी. जब नाबालिग और शूटर भागने लगे तो आकाश का भतीजा ऋषभ उनके पीछे दौड़ा। डर है कि दोनों पकड़े जायेंगे.
बंदूकधारी ने ऋषभ पर भी गोलियां चलायीं. पुलिस के मुताबिक हत्यारे आकाश को मारने ही आए थे, लेकिन ऋषभ उनके बीच में था इसलिए उन्हें उसे भी गोली मारनी पड़ी. इस गोलीबारी में आकाश और ऋषभ की मौत हो गई और आकाश का बेटा घायल हो गया. पुलिस अब नाबालिग से लगातार पूछताछ कर रही है और गोली चलाने वाले के बारे में जानकारी जुटा रही है.