Tuesday, March 25, 2025
spot_img

Latest Posts

Leo Trailer Out: रिलीज हुआ ‘लियो’ का दमदार ट्रेलर, फिल्म में इस बॉलीवुड एक्टर के साथ भिड़ते नजर आए विजय थलपति

Leo Trailer Out Now: साउथ एक्टर विजय थलपति की अपकमिंग फिल्म ‘लियो’ का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है. जिसमें एक्टर एक बार फिर एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त भी अहम किरदार निभा रहे हैं.

साउथ के सुपरस्टार विजय थलपति (Vijay Thalapathy) कई दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लियो’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. आज मेकर्स ने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. जिसमें एक्टर एक से बढ़कर एक एक्शन सीन करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म में विजय के साथ बॉलीवुड के दमदार एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी नजर आ रहे हैं.   

फिल्म में संजय दत्त से भिड़ेंगे विजय थलपति

फिल्म ‘लियो’ का ट्रेलर देखने के बाद ये तो साफ  हो जाता है कि विजय की ये फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर है.  फिल्म में विजय बॉलीवुड के खलनायक यानि संजय दत्त से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं संजू बाबा भी अपने लुक्स से फैंस का खूब ध्यान खींच रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में इन दो सुपरस्टार्स को आपस में भिड़ते देख फैंस में एक्साइटमेंट लेवल और ज्यादा हाई हो चुका है. यही वजह है कि ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. ट्रेलर में फिल्म की एक्ट्रेस तृष्णा कृष्णन की झलक देखने को मिल रही है. जो काफी शानदार लग रही थीं.

19 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म लियो

‘लियो’ फिल्म का निर्देशन फेमस फिल्ममेकर लोकेश कनगराज ने किया है. जिन्होंने इससे पहले साउथ सिनेमा को ‘कैथी’, ‘विक्रम’ और ‘मास्टर’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा अनुराग कश्यप भी भी अहम रोल में दिखाई देंगे. बता दें कि ‘लियो’ एक तमिल फिल्म है. लेकिन इसे हिंदी के साथ-साथ और भी कई भाषाओं में भी रिलीज किया जा रहा है. ये फिल्म 19 अक्टूबर को थिएटर्स में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

बता दें कि विजय थलपति आखिरी बार फिल्म ‘वारिसु’ में नजर आए थे. एक्टर की ये फिल्म भी सुपरहिट रही थी. इसके पहले उनकी फिल्म ‘मास्टर’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.