Sanjay Raut On BJP: बीते रविवार को शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी हमला बोलते हुए कहा था कि बीजेपी नाकामियों को छिपाने के लिए कुछ भी कर सकती है.
Sanjay Raut Attack BJP: शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. संजय राउत ने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक और गोधरा जैसा कांड कर सकती है.
संजय राउत ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”लोगों के मन में ये डर है कि जो राजनैतिक दल चुनाव जीतने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक का ड्रामा कर सकता है. जिस पार्टी और उनके प्रधानमंत्री पर पुलवामा जैसा घिनौना काम करने का आरोप है. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ये बोलते हैं कि पुलवामा हुआ नहीं, किया गया है, वो पार्टी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है.”