‘पठान-जवान’ के बाद अब ‘डंकी’ के लिए लेंगे मोटी रकम!
शाहरुख खान के लिए यह साल यानी 2023 सबसे ज्यादा लकी साबित हुई. जनवरी में उन्होंने फिल्म ‘पठान’ से बॉलीवुड में वापसी की. इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म ‘जवान’ भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. अभी ‘पठान’ का क्रेज कम भी नहीं हुआ था कि उनकी दूसरी फिल्म भी दर्शकों पर छा गई. 8 महीने के अंदर उनकी दूसरी फिल्म भी लगातार बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा रही है.
करेंगे 100 करोड़ वसूल
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ के लिए तगड़ी फीस की डिमांड की है. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह इस फिल्म के लिए 100 करोड़ फीस लेंगे. इसके साथ ही फिल्म का 60 प्रतिशत प्रॉफिट भी शेयर करेंगे. इसके अलावा जब भी कोई नई फिल्म करेंगे तो वह उसे इसी फीस के साथ साइन करेंगे.