भारत के इन-फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल वर्ल्ड कप शुरू होते ही बीमार पड़ गए. हालांकि, आज उन्हें चेन्नई के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. आइए हम आपको शुभमन गिल के सेहत की ख़बर बताते हैं.
भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को चेन्नई के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. रविवार, 8 अक्टूबर को शुभमन गिल चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के चेन्नई से अफगानिस्तान वाले मैच के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले शुभमन गिल का प्लेटलेट काउंट कम हो गया था. इस वजह से उन्हें रविवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अब मंगलवाल की सुबह पीटीआई न्यूज़ एजेंसी के हवाले से ख़बर आ रही है कि शुभमन गिल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. भारत के यह युवा बल्लेबाज, अब होटल में वापस आ गया है, जहां बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी सेहत पर कड़ी नज़र बनाए हुए है.
दूसरे वर्ल्ड कप मैच में भी नहीं खेल पाएंगे शुभमन गिल
शुभमन गिल वर्ल्ड कप का पहला मैच नहीं खेल पाए थे, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था. उस मैच में गिल की जगह ईशान किशन को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन वह शून्य पर आउट हो गए थे, जिसके बाद टीम इंडिया मुश्किलों में फंस गई थी. अब भारत का दूसरा वर्ल्ड कप मैच अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, और उस मैच में भी शुभमन गिल नहीं खेल पाएंगे.
बीसीसीआई ने सोमवार, 9 अक्टूबर को दिए गए अपने बयान में इस बात की पुष्टि की थी कि, “टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन दिल 9 अक्टूबर, 2023 को टीम के साथ दिल्ली की यात्रा नहीं करेंगे. वह 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टीम के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे.” बीसीसीआई ने कहा था कि, “वह चेन्नई में ही रहेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे.”