कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद चौथा दौरा
बलौदाबाजार में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में होंगे शामिल
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष… मल्लिकार्जुन खड़गे ….एक बार फिर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं… दोपहर 12.30 बजे वे …बलौदाबाजार-भाटापारा में होने वाले… कांग्रेस के कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में शामिल होंगे.. इस दौरान वह …कई योजनाओं का शुभारंभ करने के साथ ही… जनसभा को भी संबोधित करेंगे… खड़गे का यह 21 दिन में दूसरा और अध्यक्ष बनने के बाद चौथा दौरा होगा….भाटापारा के ग्राम सुमा में होने वाले… इस कार्यक्रम में खड़गे मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ करने के साथ ही 266 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे… इसके अलावा राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे
