Tuesday, March 25, 2025
spot_img

Latest Posts

Anupamaa Spoiler: समर की मौत के बाद अब काव्या के बच्चे पर खतरा, क्या कदम उठाएंगे अनुपमा और वनराज?

Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में आने वाले दिनों जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न आने वाले हैं. शो में शाह फैमिली पर एक बार फिर मुसीबत आने वाली है.

Anupamaa Spoiler: राजन शाही का टीवी शो अनुपमा इन दिनों जबरदस्त खबरों में बना हुआ है. शो में हाल ही में समर की मौत हुई है, जिसके बाद सभी गम में हैं. बुधवार के एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा के सपने में समर आता है और समर अनुपमा से कहता है कि वो गम को भुलाकर आगे बढ़े और खुश रहे. इसके बाद अनुपमा खुद को संभालती है और शाह फैमिली को भी संभालती है.

वहीं इसके बाद वो कपाड़िया हाउस भी जाती है. हालांकि, वहां वो अनुज से बात नहीं करती है और सारा फोकस सिर्फ छोटी अनु पर रखती है. ये देखकर अनुज बहुत दुखी और परेशान होता है.

काव्या के बच्चे पर खतरा

वहीं आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और वनराज अपने बेटे समर की मौत के गुनहगार सोनू से बदला लेंगे और सोनू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे. इसी के चलते शाह फैमिली के लोगों पर खतरा मंडराएगा. काव्या ऑटो में बैठकर कहीं जा रही होती है तो एक ऑटो वाला उसे रास्ते में गिरा देता है और चेतावनी देता है कि वनराज और अनुपमा से कहे कि वो केस वापस ले ले वर्ना एक बच्चा तो गया दूसरा भी नहीं बचेगा. काव्या सड़क पर लेटी दर्द में कराहती है. अब आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि काव्या का बच्चा सुरक्षित रहता है या नहीं.

कौन है सोनू?

सोनू एक अमीर बाप की बिगड़ी हुई औलाद है. सोनू उसी क्लब में होता है जहां शाह फैमिली गई थी. क्लब में सोनू एक लड़की के साथ बदतमीजी करता है ये अनुज देख नहीं पाता है और उसे गुस्सा आ जाता है. इसके बाद सोनू और अनुज में हाथापाई हो जाती है. सोनू गोली चलाता है, जिसका शिकार समर हो जाता है और समर की मौत हो जाती है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.