गौरतलब है कि फ्लाइट्स में आने वाली धमकी भरी कॉल्स से एयरलाइंस को अब तक करीब 400 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.
देश में उड़ानों में बम की झूठी धमकियों का सिलसिला फिलहाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार (22 अक्टूबर, 2024) को करीब 30 विमानों को ऐसे धमकी भरे कॉल भेजे गए, जिससे एयरलाइंस में हड़कंप मच गया। 30 उड़ानों में से 10 इंडिगो की उड़ानें थीं, जिनमें से सात अंतरराष्ट्रीय थीं। हालांकि, इन धमकियों के चलते एहतियातन दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आर
गौरतलब है कि फ्लाइट्स में आने वाली धमकी भरी कॉल्स से एयरलाइंस को अब तक करीब 400 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. इस कारण से, सभी हवाई अड्डे अलर्ट पर हैं, जबकि एयरलाइंस पर लगातार खतरों को देखते हुए हवाई अड्डों पर एक बम थ्रेट असेसमेंट टीम (BTAC) तैनात की गई है। सूत्रों ने बताया कि 90 फीसदी धमकी भरे कॉल विदेश से आए। देश से धमकी भरे कॉल केवल 10% हैं। आंतरिक मामलों के मंत्रालय का साइबर विभाग विदेश से धमकी भरे कॉल की जांच कर रहा है और स्थानीय पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों को भी सतर्क कर दिया गया है।
स्कैन किए गए ईमेल का VPN-IP पता
वर्तमान में विदेशों से धमकी भरे कॉल और ईमेल के वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) और आईपी पते की जांच की जा रही है। धमकी भरे कॉल को लेकर गृह मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, सीआईएसएफ, बीसीएएस और आईबी के प्रतिनिधि पहले ही कई बैठकें कर चुके हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन और अन्य अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.