Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

‘हमास जिंदा है और रहेगा’, याह्या सिनवार की मौत पर ईरान के सुप्रीम लीडर ने दी इजरायल को चेतावनी

Yahya Sinwar: इजरायली हमले में हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत हो गई है. याह्या सिनवार की मौत पर अब ईरान के सुप्रीम लीडर ने बड़ा बयान दिया है.

Iran’s supreme leader Ayatollah Ali Khamenei: इजरायली हमले में हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत हो गई है. हमास नेता याह्या सिनवार की मौत के बाद अमेरिका और जर्मनी ने दावा किया है कि गाजा पट्टी में संघर्ष खत्म करने की दिशा में सहजता से आगे बढ़ा जा सकता है. 

इसी बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि याह्या सिनवार की मौत के बाद हमास खत्म नहीं हुआ है. 

ईरान के सर्वोच्च नेता ने कही ये बात 

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि हमास का अस्तित्व खत्म नहीं हुआ है. हमास अभी भी है. नेताओं की मौत के बाद भी ये विरोध नहीं रुकेगा. उन्होंने अपने बयान में कहा, “याह्या सिनवार की मौत के बाद हमास को एक बड़ा झटका लगा है. लेकिन इससे इजरायल के खिलाफ विरोध कम नहीं होगा. ये विरोध याह्या सिनवार की मौत खत्म होने वाला नहीं है.”

गौरतलब है कि 17 अक्टूबर को इजरायल ने याह्या सिनवार के मारे जाने की पुष्टि की थी. सिनवार 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमले का मास्टरमाइंड था. इस हमले में इजरायल में 1200 लोगों की मौत हुई है और 250 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया है.

‘संघर्ष को समाप्त करने के प्रयासों की मिल सकती है गति’ 

हमास नेता याह्या सिनवार की मौत के बाद जर्मन विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने संयुक्त बयान में कहा कि याह्या सिनवार एक निर्दयी हत्यारा और आतंकवादी था, जो इजरायल को खत्म करने और वहां के लोगों को मौत के घाट उतारने पर उतारू था. पिछले साल 7 अक्टूबर को शुरू हुए आतंकवादी हमलों का वह मास्टरमाइंड था, जिसने हजारों लोगों को मौत के घाट उतारा था.

शुक्रवार को बर्लिन में हुई बैठक के बाद दोनों देशों के विदेश मंत्री ने संयुक्त बयान में कहा कि सिनवार ने गाजा में संघर्ष विराम के रास्ते में बाधा डाली थी. उसकी मौत संघर्ष को समाप्त करने के प्रयासों की गति को बढ़ा सकती है. सभी बंधकों को रिहा किया जाना चाहिए.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.