Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून के बाद अब ठंड ने दस्तक दे दी है. न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से रात के समय हल्की-हल्की ठंड होने लगी है. यहां जानें आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम.
दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है. इन इलाकों में दिन के समय धूप निकल रही है, लेकिन शाम होते-होत हल्की-हल्की ठंड का एहसास होने लगा है.
उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में सुबह-शाम की ठंड बढ़ गई साथ ही कई जगहों पर हल्की धूंध भी छाने लगी है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ्ते दिन के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. आज दिल्ली समेत उत्तर भारत में मौसम सामान्य रहेगा. सुबह और शाम के समय ठंड लग सकती है.
दिल्ली में आज से 21 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री के आसपास रहेगा.
वहीं दक्षिण भारत की बात करें, तो यहां लगातार बारिश का दौर जारी है. तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश जैसे कई राज्यों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है.
मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही आंध्र प्रदेश के अलावा बेंगलुरु और चेन्नई जैसे महानगरों में बारिश की चेतावनी दी गई है.
तमिलनाडु में चेन्नई सहित कई जगहों पर लगातार बारिश होने के कारण यहां के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जगह-जगह पर जलभराव की स्थिति बन गई है. लोगों के घरों में भी पानी घुस गए हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि आज प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 15 से 20 अक्टूबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.