SCO Summit 2024: पाकिस्तानी विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने जयशंकर और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इशाक डार के बीच किसी भी द्विपक्षीय बैठक से इनकार किया है.
SCO Summit 2024: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान में SCO की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इस बीच हर जगह चर्चा है कि क्या बैठक से इतर दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी. हालांकि अब पाकिस्तान ने इस पर स्थिति साफ कर दी है.
इंडिया टुडे ग्लोबल के साथ बातचीत में, पाकिस्तानी विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने जयशंकर और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इशाक डार के बीच किसी भी द्विपक्षीय बैठक से इनकार किया है. उन्होंने कहा, ”वह (जयशंकर) यह पहले ही कह चुके हैं. एससीओ से इतर कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी.”
विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो पाकिस्तान सिर्फ शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे हैं. इसके अलावा वो किसी भी तरह से पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर बात नहीं करने वाले हैं. उनका रुख इस मामले में बिलकुल साफ है. वो सिर्फ एक SCO मेंबर के रूप में शामिल होने जा रहे हैं. लेकिन इस बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो पीएम मोदी को अपने देश में आते हुए देखना चाहते हैं.
विदेश मंत्री जयशंकर का स्वागत
विदेश मंत्री जयशंकर मंगलवार (15 अक्टूबर) को SCO समिट में शामिल होने के लिए पाकिस्तान पहुंचे. जहां उनका प्लेन नूर एयरबेस पर उतरा. मौके पर उनका स्वागत इलियास निजामी, महानिदेशक दक्षिण एशिया और आदिल खोखर (निदेशक भारत) ने किया. भारत की प्रभारी डी’एफ़ेयर गीतिका श्रीवास्तव भी उनका स्वागत करने के लिए वहां मौजूद थीं. रनवे पर पारंपरिक पोशाक पहने बच्चों के एक समूह ने डॉ. जयशंकर का भी स्वागत किया, जिन्होंने उन्हें फूलों के गुलदस्ते भेंट किए.