Saturday, November 16, 2024
spot_img

Latest Posts

एक दो दिन में हो सकती है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा, CM शिंदे ने आज बुलाई कैबिनेट की बैठक

Maharashtra Election 2024: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कैबिनेट मीटिंग बुलाई है. माना जा रहा है कि ये यह महागठबंधन की इस सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक हो सकती है.


Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार अब खत्म होने वाला है. सूत्रों के मुताबिक अगले एक दो दिन में राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा की जा सकती है. इसके संकेत इस बात से मिले हैं क्योंकि कई मंत्रालय के अधिकारी और कर्मचारी छुट्टी वाले दिन भी काम करते नजर आए.

दरअसल, रविवार को छुट्टी होने के बावजूद सामाजिक न्याय विभाग ने सात सरकारी फैसले जारी किए. वहीं सोमवार (14 अक्टूबर) को एकनाथ शिंदे सरकार की कैबिनेट मीटिंग होनी है. माना जा रहा है कि ये यह महागठबंधन की इस सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक हो सकती है. 11 बजे शिंदे मंत्रिमंडल की ये मीटिंग होनी है, बड़े पैमाने पर फैसले लिए जाने की संभावना है.

आचार संहिता के पहले ज्यादा फैसले लेने के लिए ये बैठक बुलाई गई है. हालांकि तीन दिन पहले ही हुई शिंदे सरकार की कैबिनेट बैठक हुई थी. उधर इस मीटिंग को लेकर विपक्ष ने भी निशाना साधा है. पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा, “गौतम अडानी के काम जब तक नहीं, तब तक आचार संहिता नही लगेगी.”

वहीं उधर, महाराष्ट्र की राजनीति में अलग पहचान रखने वाले एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की वजह से प्रदेश की सियासत गर्म है. कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर महाविकास अघाड़ी के नेता महायुति की सरकार को घेर रहे हैं.

विपक्ष ने एकनाथ शिंदे सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि जब ये अपनी ही पार्टी के बड़े नेताओं की सुरक्षा नहीं कर सकते हैं तो आम जनता की सुरक्षा कैसे करेंगे. विपक्षी नेताओं की तरफ से कहा गया कि ऐसी सरकार तो तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.