Baba Siddique Murder: एनीसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से इस घटना को लेकर चर्चा चरम पर है. अब बीजेपी नेता कौसर जहां ने की इस हत्याकांड की निष्पक्ष और प्रभावी जांच की मांग.
Baba Siddique Murder Case: मुंबई के बांद्रा में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर सियासी दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आने का सिलसिला दो दिन बाद भी जारी है. अब दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी की कौसर जहां ने सिद्दीकी की हत्या को लेकर बड़ा बयान दिया है.
दिल्ली राज्य हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां के मुताबिक, “बाबा सिद्दीकी की हत्या बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगी कि उनके परिवार के सदस्यों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें. इस मामले की निष्पक्ष और सख्त जांच होनी चाहिए. ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.”
हत्यारों ने वारदात को क्यों दिया अंजाम?
कौसर जहां ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर अफसोस जाहिर करते हुए उन्हें एक अच्छा और जिंदादिल इंसान बताया. उन्होंने कहा कि ये अच्छी बात है कि आरोपी पकड़े गए हैं. क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में आरोपियों कौन हैं और उन्होंने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया? इस बात की जांच होनी चाहिए.
मुंबई के बांद्रा से तीन बार लगातार विधायक रहे बाबा सिद्दीकी की शानिवार की रात करीब 9.30 बजे तीन हमलावरों ने बेटे जीशान के दफ्तर के बाहर उनकी हत्या कर दी. गोली लगने के बाद उन्हें बेहद गंभीर हालत में उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुंबई क्राइम ब्रांच इसकी जांच में जुटी है.