Weather Today: उत्तर भारत में मौसम में बदलाव हो रहा है. यहां पर ठंड महसूस होने लगी है. वहीं, दक्षिण भारत में आज बारिश हो सकती है.
उत्तर भारत में मानसून की विदाई के साथ ठंड की आहट महसूस होने लगी है. वहीं, दक्षिण भारत में अभी भी बारिश की संभावना बनी हुई है. राजधानी दिल्ली में भी सुबह और शाम को ठंड महसूस होने लगी है. इसके बाद से ही माना जा रहा है कि दिल्ली में जल्द ही ठंड दस्तक दे सकती है.
अगर राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो आज का मौसम मौसम शुष्क बना रहेगा. आने वाले 15 दिनों में यहां पर बारिश नहीं होगी. वहीं, नवंबर के पहले सप्ताह से यहां ठंड शुरू हो सकती है .
मौसम विभाग के अनुसार, कई राज्यों में तापमान में गिरावट देखी गई है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान में भी मौसम में बदलाव हो रहा है. यहां पर दिन में तापमान बढ़ रहा है और रातें ठंडी हो रही है.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार और झारखंड में कहीं कहीं बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भी ठंड ने दस्तक दे दी है.
मध्य प्रदेश और गुजरात में भी तापमान में गिरावट हुई है. आने वाले समय में राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में और ज्यादा तापमान में गिरावट हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी हो सकती है. वहीं, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने दबाव की वजह से दक्षिण के राज्यों में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, 13 अक्टूबर और 14 अक्टूबर को कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, असम, मेघालय में कुछ जगहों बारिश हो सकती है.
आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, पुडुचेरी, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश होने की संभावना है.