Saturday, November 16, 2024
spot_img

Latest Posts

जयपुर से जाने वाली कई ट्रेनों में बड़ा बदलाव, कुछ स्टेशनों पर संचालन समय में हुआ आंशिक परिवर्तन

Jaipur News: जयपुर से हैदराबाद जाने वाली ट्रेनों के रुकने और प्रस्थान के समय में थोड़ा बदलाव किया गया है. नए समय सारणी के अनुसार यात्री अपनी यात्रा को बेहतर ढंग से प्लान कर सकेंगे.

Rajasthan News: रेलवे ने यात्रियों की यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए वेरावल-जबलपुर और जयपुर-हैदराबाद सहित 5 ट्रेनों के आने और जाने के समय में बदलाव किया है. पश्चिम रेलवे के रतलाम मण्डल पर जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल सेवा के उज्जैन स्टेशन पर एवं हिसार-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल सेवा के नागदा एवं उज्जैन स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है.

गाड़ी संख्या 12719, जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा जो 18 अक्टूबर से जयपुर से प्रस्थान करेगी वह उज्जैन स्टेशन पर 02.25 बजे आगमन व 02.30 बजे प्रस्थान के स्थान पर 02.15 बजे आगमन व 02.20 बजे प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 17019, हिसार- हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा जो 22 अक्टूबर से हिसार से प्रस्थान करेगी. वह नागदा स्टेशन पर 01.24 बजे आगमन व 01.26 बजे प्रस्थान के स्थान पर 01.19 बजे आगमन व 01.21 बजे प्रस्थान और उज्जैन स्टेशन पर 02.25 बजे आगमन व 02.30 बजे प्रस्थान के स्थान पर 02.15 बजे आगमन व 02.20 बजे प्रस्थान करेगी.

इनमें हुई बढ़ोतरी
गाड़ी संख्या 22497/22498, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा श्रीगंगानगर से 14 से 28 अक्टूबर तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से 18 से 1 नवंबर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है. गाड़ी संख्या 20481/20482, भगत की कोठी- तिरूच्चिराप्पल्लि- भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा भगत की कोठी से 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से दिनांक 19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. 

गाड़ी संख्या 19667/19668, उदयपुर-मैसूरू-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा उदयपुर से 14 से 28 अक्टूबर तक एवं मैसूरू से 17 से 31 अक्टूबर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोत्तरी की गई है. गाड़ी संख्या 22985/22986, उदयपुर-दिल्ली सराय-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा उदयपुर से 13 से 27 अक्टूबर तक एवं दिल्ली सराय से 13 से 27 अक्टूबर  तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोत्तरी की गई है.

ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में अन्य कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. ट्रेनों के हाल्ट और शेड्यूल के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आप www.enquiry.indianrail.gov.in पर लॉगइन कर सकते हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.