Friday, November 15, 2024
spot_img

Latest Posts

‘मेरे बच्चे भारत माता और…’, इंडिया आने से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने ऐसे जीता सबका दिल; हिंदी में लिखा स्पेशल मैसेज

Kevin Pietersen: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारत आने से पहले हिंदी में एक खास मैसेज लिखा. उन्होंने अपने मैसेज में ‘भारत माता’ का जिक्र किया.

Kevin Pietersen Hindi Message: भारत दुनिया के उन चंद देशों में शुमार है, जहां अलग-अलग कल्चर देखने को मिलते हैं. भारत की विवधता (Diversity) दुनियाभर में मशहूर है. इसी विविधता को देखने के लिए अक्सर लोग भारत की तरफ खिंचे चले आते हैं. अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने परिवार के साथ भारत का दौरा करने से पहले दिल जीतने वाली कहते हुए हिंदी में एक स्पेशल मैसेज लिखा. 

केविन पीटरसन ने बताया कि वह अगले हफ्ते परिवार के साथ भारत का दौरा करेंगे. इस दौरे से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने उम्मीद जताते हुए कहा कि उनके बच्चे भी भारत माता और लोगों को वैसे ही प्यार करेंगे, जैसे वो करते हैं. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि वह परिवार के साथ पहली बार भारत आ रहे हैं. 

पीटरसन ने एक्स पर हिंदी भाषा में खास मैसेज लिखा. उनके इस मैसेज ने सभी भारतीयों का दिल जीत लिया. उन्होंने लिखा, “मैं अगले सप्ताह अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर भारत आ रहा हू. यह एक परिवार के रूप में मेरे सबसे पसंदीदा देशों में से एक की हमारी पहली यात्रा होगी. मुझे यकीन है कि मेरे बच्चे भारत माता और उसके लोगों से उतना ही प्यार करेंगे जितना मैं करता हूँ!”

पीटरसन को भारत से है खास लगाव

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में जन्मे और इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले केविन पीटरसन को भारत से काफी लगाव है. उन्हें अक्सर हिंदी में ट्वीट करते हुए देखा जाता है. पीटरसन ने रतन टाटा ने निधन पर भी शोक जताया था. 

ऐसा रहा पीटरसन का करियर 

पीटरसन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट की 181 पारियों में उन्होंने 47.28 की औसत से 8181 रन बनाए. इसके अलावा वनडे की 125 पारियों में पीटरसन ने 40.73 की औसत से 4440 रन स्कोर किए. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 36 पारियों में उनके बल्ले से 37.93 की औसत और 141.51 रन निकले.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.