Jammu Kashmir News: इन पांच मनोनीत सदस्यों में दो विस्था पित कश्मीरी पंडित समुदाय, एक पाकिस्तान से आए रिफ्यूजी, एक महिला और एक अन्य सदस्य को नामांकित करने का प्रावधान है.
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर विधानसभा में पांच मनोनीत विधायकों का मामले पर बीजेपी का दावा है कि यह मनोनित विधायक चुने गए विधायकों के साथ ही शपथ ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद बीजेपी अब इन पांच मनोनीत विधायकों के नाम पर फिर से विचार कर रही है.
जम्मू कश्मीर विधानसभा में पांच विधायकों के मानोनयन का फैसला फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. जम्मू कश्मीर में इन पांच विधायकों के मनोनयन का मामला उसे समय गरमा गया था जब जम्मू कश्मीर विधानसभा के चुनाव से और पहले बीजेपी ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी थी. इन पांच मनोनीत सदस्यों में दो विस्था पित कश्मीरी पंडित समुदाय, एक पाकिस्तान से आए रिफ्यूजी, एक महिला और एक अन्य सदस्य को नामांकित करने का प्रावधान है. जम्मू कश्मीर बीजेपी के पूर्व विधायक और प्रवक्ता गिरधारी लाल रैना के मुताबिक यह पांच मनोनीत सदस्य अन्य विधायकों के साथ ही शपथ ले सकते हैं.
उमर अब्दुल्ला के बयान पर बीजेपी ने किया दावा
उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि अगर यह सभी मनोनीत सदस्य बीजेपी से आते हैं तो वह विपक्ष में बैठेंगे और उनकी आवाज सही ढंग से नहीं उठ पाएगी, इस पर गिरधारी लाल रैना का दावा है कि जो भी मनोनीत सदस्य होंगे उनका भी विवेक होगा और वह चाहे सत्ता पक्ष में रहे या विपक्ष में वह अपने समुदाय या लोगों की आवाज उठाने में सक्षम होंगे.
कुछ नामों पर फेरबदल संभव
वहीं सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया है कि जिन नामों को बीजेपी पहले मनोनीत कर रही थी वह परिस्थितियों अलग थी और उन परिस्थितियों में बीजेपी को यह लगता था कि वह सरकार बनाने में सक्षम है. लेकिन चुनावी नतीजे के बाद वह परिस्थितियों बदल गई है और अब जबकि बीजेपी सरकार नहीं बना रही तो ऐसे में इन नाम में कुछ फेरबदल संभव है.