Friday, November 15, 2024
spot_img

Latest Posts

Stock Market Closing: हफ्ते के आखिरी सेशन में गिरावट के साथ क्लोज हुआ सेंसेक्स-निफ्टी, फार्मा-आईटी स्टॉक्स में रही रौनक

Stock Market Today: शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद बीएसई पर लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप उछाल के साथ 462.29 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है.

Stock Market Closing On 11 October 2024: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार मुनाफावसूली के चलते गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. हालांकि आईटी और फार्मा स्टॉक्स में शानदार खरीदारी देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में रौनक रही. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 230 अंकों की गिरावट के साथ 81,381 अंकों और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34 अंकों की गिरावट के साथ 24,964 अंकों पर क्लोज हुआ है. 

सेक्टरोल अपडेट 

आज के ट्रेड में आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया, एनर्जी, इंफ्रा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर्स तेजी के साथ बंद हुए. जबकि बैंकिंग ऑटो, रियल एस्टेट सेक्टर के शेयर्स गिरकर बंद हुए. आज के कारोबार में निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स तेजी के साथ क्लोज हुआ है. 

चढ़ने-गिरने वाले स्टॉक्स 

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 स्टॉक्स तेजी के साथ और 9 गिरकर बंद हुए. जबकि 13 शेयरों में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में 28 तेजी के साथ जबकि 22 गिरकर बंद हुए.  तेजी वाले शेयरों में एचसीएल टेक 1.70 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.57 फीसदी, एचयूएल 1.02 फीसदी, इंफोसिस 0.83 फीसदी, टाइटन 0.79 फीसदी, सन फार्मा 0.72 फीसदी, टाटा स्टील 0.66 फीसदी, एल एंड टी 0.64 फीसदी, एसबीआई 0.38 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. गिरने वाले शेयरों में टीसीएस 1.84 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.83 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.64 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.30 फीसदी, पावर ग्रिड 1.30 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.80 फीसदी अडानी पोर्ट्स 0.74 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है.  

मार्केट कैप में मामूली उछाल 

सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के चलते मार्केट कैप मामूली उछाल के साथ बंद हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 462.29 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछला कारोबारी सत्र में 462 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के ट्रेड में मार्केट कैप में 29000 करोड़ का उछाल देखने को मिला है. ‘

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.