Friday, November 15, 2024
spot_img

Latest Posts

PAK vs ENG: अपने घर पर आखिरी बार कब टेस्ट जीता था पाकिस्तान? जानकर चौंक जाएंगे आप

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान को आखिरी बार टेस्ट में अपने घरेलू मैदान पर कब जीत नसीब हुई थी? आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान अपने घरेलू मैदान पर पिछले 1342 दिनों से टेस्ट नहीं जीत सका है.

When Last Time Pakistan Won Test Match: मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पारी और 47 रनों से हराया. यह टेस्ट मैचों में अपने घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान की लगातार छठी हार थी. इस हार के बाद पाकिस्तान टीम की खूब फजीहत हो रही है. पूर्व क्रिकेटर पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं टेस्ट फॉर्मेट में पाकिस्तान को आखिरी बार कब जीत मिली थी? साथ ही पाकिस्तान अपने घरेलू मैदान पर आखिरी टेस्ट कब जीता था?

पाकिस्तान को टेस्ट फॉर्मेट में आखिरी बार जुलाई 2023 में जीत नसीब हुई थी. जब बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान ने कोलंबो में श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराया था. पाकिस्तान ने 27 जुलाई को टेस्ट जीता था. इस तरह पाकिस्तान पिछले 443 दिनों से कोई टेस्ट नहीं जीत सका है. इसके बाद पाकिस्तान ने अपने घरेलू सरजमीं पर 6 टेस्ट खेले, लेकिन हर बार हार का सामना करना पड़ा है. अब सवाल है कि पाकिस्तान को आखिरी बार टेस्ट फॉर्मेट में अपने घरेलू मैदान पर कब जीत नसीब हुई थी? आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान अपने घरेलू सरजमीं पर पिछले 1342 दिनों से टेस्ट नहीं जीत सका है.

पाकिस्तान को आखिरी बार टेस्ट फॉर्मेट में अपने घरेलू मैदान पर फरवरी 2021 में जीत मिली थी. तब पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराया था. इस तरह पिछले 1342 दिनों से पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर टेस्ट जीत के लिए तरस रहा है. इस जीत के बाद पाकिस्तान ने अपने घरेलू मैदान पर कुल 11 टेस्ट खेले हैं, लेकिन जीत दर्ज करने में नाकाम रही है. वहीं, अब मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पारी और 47 रनों से हराया. इस तरह पाकिस्तान का अपने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट जीतने का इंतजार लगातार लंबा होता जा रहा है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.