INDW vs SLW Live Streaming: भारत और श्रीलंका की टीमें आज यानी 09 अक्टूबर, बुधवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी.
INDW vs SLW Live Streaming And Telecast: भारत और श्रीलंका की महिला टीमें आज यानी 09 अक्टूबर, बुधवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आमने-सामने होंगी. यह टूर्नामेंट में टीम इंडिया का तीसरा मैच होगा. अब तक खेले जा चुके दो मैचों में टीम इंडिया ने एक मैच जीता और एक गंवाया है. ऐसे में टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ खेला जाने वाला टूर्नामेंट का तीसरा मैच बहुत अहम होगा. तो आइए जानते हैं कि आप भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले को कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे.
बता दें कि टीम इंडिया अब तक महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दो मैच खेल चुकी है और श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट का तीसरा मैच खेलेगी. भारतीय महिला टीम ने पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी थी. फिर दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर जीत का खाता खोला. अब श्रीलंका के खिलाफ भी टीम इंडिया हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी.
कब होगा महिला भारत बनाम महिला श्रीलंका के बीच मुकाबला?
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला 09 अक्टूबर, बुधवार को खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत शाम साढ़े बजे से होगी.
कहां होगा मैच?
भारत और श्रीलंका के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देखें लाइव?
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा.
कहां देंखें लाइव स्ट्रीमिंग?
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, दयालन हेमलता, यास्तिका भाटिया.
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका टीम
विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा, अमा कंचना, अचिनी कुलसुरिया, सचिनी निसानसाला, शशिनी गिम्हानी.