Dry Day In Haryana: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की मतगणना के चलते जहां पूरी तरह से शराब की दुकानें बंद रहेंगी. वहीं दिल्ली, यूपी, पंजाब और हिमाचल के हरियाणा से सटे इलाकों में भी ठेके बंद रहेंगे.
Haryana Dry Day News: हरियाणा में आज (8 अक्टूबर) को विधानसभा की कुल 90 सीटों पर हुए चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. मतगणना प्रक्रिया के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही आज प्रदेश भर में पूरे दिन शराब की दुकानें बंद हैं. इससे पहले हरियाणा चुनाव आयोग की तरफ से यह जानकारी दी गई थी.
हरियाणा चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया था कि हरियाणा में जहां पूरी तरह से शराब की दुकानें बंद रहेंगी. वहीं दिल्ली, यूपी, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के हरियाणा से सटे इलाकों में भी ठेके बंद रहेंगे. इन राज्यों में हरियाणा की सीमा से सटे इलाकों में तीन किलोमीटर के दायरे में शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
वोटिंग के दिन भी बंद थे ठेके
वहीं इससे पहले हरियाणा में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानी 3 अक्तूबर की शाम छह बजे से लेकर मतदान वाले दिन (5 अक्तूबर) की शाम तक शराब के ठेके बंद किए गए थे. आयोग की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में 67.90 फीसदी मतदान हुआ था.
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर सभी पार्टियों के कुल 1031 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 464 निर्दलीय और 101 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. इन सीटों पर 5 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था.
कब होता है ड्राई डे?
किसी भी राज्य में ड्राई डे घोषित करने के पीछे कई वजह होती हैं. अक्सर ड्राई डे राष्ट्रीय पर्व और धार्मिक पर्व से जुड़े मौकों पर रखा जाता है. राष्ट्रीय पर्व पर सैनिकों, शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान के लिए और धार्मिक पर्व पर धार्मिक भावनाओं को लेकर शराब की दुकानें बंद की जाती है.
इसके अलावा कई बार कानून व्यवस्था के चलते भी शहर या राज्य में ड्राई डे घोषित कर दिया जाता है. ऐसे ही जब किसी क्षेत्र में चुनाव होते हैं, तो उस दिन उस इलाके में ड्राई डे घोषित कर दिया जाता है. यह फैसला कानून व्यवस्था को लेकर किया जाता है.