MP News: देवास जिले की सोनवानी गोपाल साख सहकारी संस्था में 86 लाख रुपये से ज्यादा के घोटाले का मामला सामने आया है. चपरासी से लेकर शाखा प्रबंधक तक तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है.
Dewas News: देवास जिले के सोनवानी गोपाल की साख सहकारी संस्था में 86 लाख रुपये से अधिक का घोटाला सामने आया है. इस मामले में चपरासी से लेकर शाखा प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. इस मामले में अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि विजयगंज मंडी थाना क्षेत्र में आने वाली साख सहकारी संस्था सुनवानी गोपाल में 86 लाख 21,632 रुपये की गड़बड़ी का मामला सामने आया था. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद प्रकरण की जांच की गई. शिकायत पूरी तरह सही पाई गई, जिसके बाद विजयगंज मंडी थाने में तीन लोगों के खिलाफ आर्थिक अनियमितता करने का अपराध दर्ज करवाया गया है.
आरोपियों की तलाश शुरू
पूरे मामले में संस्था के सहायक प्रबंधक माखनलाल पिता गेंदालाल, सेल्समैन राजेश पिता सिद्धनाथ और भृत्य लक्ष्मी नारायण पिता हीरालाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. तीनों ने अपने कार्यकाल के दौरान किसानों के साथ धोखाधड़ी करते हुए संस्था को 86 लाख 21 हजार से अधिक का नुकसान पहुंचाया. पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
किसने कितनी राशि की हजम?
राष्ट्रीयकृत बैंक से संबद्ध सोनवानी गोपाल की सहकारी साख संस्था में हुए घोटाले की राशि को गड़बड़ी करने वालों ने अपने पद के मुताबिक बांट लिया. पुलिस के मुताबिक जांच रिपोर्ट के दौरान यह पाया गया कि सहायक प्रबंधक माखनलाल ने 77 लाख 7641, राजेश ने 3 लाख 218 रुपये और चपरासी लक्ष्मी नारायण ने चार लाख 11 हजार 873 की राशि की गड़बड़ी की है.
इसके अलावा राजेश और लक्ष्मी नारायण ने मिलकर 50 लाख हजार रुपये हजम कर लिए. इस प्रकार यह गड़बड़ी 86 लाख 21 हजार रुपये से अधिक की पाई गई.