Friday, November 15, 2024
spot_img

Latest Posts

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी ने किसानों को दिया नवरात्रि का उपहार, किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी

KISAN Samman Nidhi 18th instalment: फरवरी, 2019 में शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत अब तक देश के किसानों को कुल 3.45 लाख करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं. 
KISAN Samman Nidhi 18th instalment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार, 5 अक्टूबर को देश के करोड़ों किसानों को नवरात्रि का उपहार देते हुए किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी कर दी है.

महाराष्ट्र दौरे पर गए पीएम मोदी ने करीब 9.4 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. इन सभी किसानों के अकाउंट में 2000 रुपये ट्रांसफर किए गए. पीएम किसान सम्मान निधि (KISAN Samman Nidhi) के तहत अब तक किसानों को केंद्र सरकार की ओर से कुल 3.45 लाख करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं. 

फरवरी, 2019 में शुरू हुई थी पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम को 24 फरवरी, 2019 को लॉन्च किया गया था. इसमें 3 बराबर किस्तों में किसानों को सालाना 6,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से यह पैसा किसानों के अकाउंट में जाता है. महाराष्ट्र में इस योजना की 17 किस्तों में लगभग 1.20 करोड़ किसानों को करीब 32,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

यह भारत में दूसरे नंबर पर आता है. सम्मान निधि की 18वीं किस्त में राज्य के लगभग 91.51 लाख किसानों को 1,900 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिलेगा. इसके अलावा पीएम मोदी ने नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना की 5वीं किस्त के तहत महाराष्ट्र के किसानों को लगभग 2,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ भी दिया. 

2.5 करोड़ किसान वेबकास्ट के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए

इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मत्स्य पालन मंत्री राजीव रंजन सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और देवेंद्र फड़नवीस आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

इस कार्यक्रम में 732 कृषि विज्ञान केंद्र, 1 लाख से अधिक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों और देश भर के 5 लाख सामान्य सेवा केंद्र समेत लगभग 2.5 करोड़ किसान वेबकास्ट के माध्यम से शामिल हुए. 

ये 5 सौर पार्क देश को किए गए समर्पित

  • ढोंडलगांव, छत्रपति संभाजी नगर-3 मेगावाट
  • बामनी बी.के. नांदेड़ – 5 मेगावाट
  • कोंडगिरी, कोल्हापुर – 3 मेगावाट
  • जलालाबाद, अकोला – 3 मेगावाट
  • पालशी बी.के. बुलढाणा – 5 मेगावाट

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.