Delhi Murder Case: दिल्ली पुलिस ने नीमा अस्पताल के डॉक्टर जावेद की हत्या मामले में एक नाबालिग व मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना पुलिस अब दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.
Delhi Jaitpur Murder Case: दिल्ली साउथ रेंज क्राइम ब्रांच ने यूनानी चिकित्सक डॉ. जावेद अख्तर की अस्पताल के अंदर हत्या करने के आरोप में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया. पकड़े गए किशोर ने अपने अपराध को कबूल कर लिया है. अब दिल्ली पुलिस की टीम इस मामले में हत्या के सह-आरोपी को पकड़ने के प्रयास जुटी है.
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के मुताबिक डॉ. जावेद की हत्या मामले में पकड़े गए किशोर ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए कथित तौर पर जाफराबाद में एक व्यक्ति से पिस्टल प्राप्त की थी. इस मामले में आगे की जांच पुलिस कर रही है.
जानें पूरा मामला
दिल्ली के कालिंदी कुंज पुलिस थाने के अंतर्गत जैतपुर स्थित नीमा अस्पताल में दो अक्टूबर की रात दो युवकों ने डॉ. जावेद अख्तर नामक एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार दो लड़के घायल अवस्था में अस्पताल इलाज कराने के लिए आए थे.
घायल युवक ने ड्रेसिंग कराने के बाद डॉक्टर से मिलने की मांग की और उनके केबिन में घुसते ही उन्हें गोली मार दी.
तो ये है हत्या की वजह!
सूत्रों के मुताबिक हत्या के मुख्य आरोपी का अस्पताल में काम करने वाली नर्स की बेटी से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. जबकि नर्स के डॉक्टर जावेद के साथ अवैध संबंध थे. डॉक्टर को रास्ते से हटाने के लिए नर्स के पति ने मुख्य आरोपी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. आरोपी के जरिए डॉ. जावेद की हत्या करा दी.