Friday, November 8, 2024
spot_img

Latest Posts

इजराइल का बड़ा फैसला, UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस पर लगाया बैन, कहा- देश में घुसने नहीं देंगे

इजरायली विदेश मंत्री काट्ज ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि इजराइल संयुक्त राष्ट्र महासचिव को देश में एंट्री पर बैन लगा दिया है.

Israel ban on Antonio Guterres: इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का देश में एंट्री पर बैन लगा दिया है. इस फैसले ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है. मामले पर इजरायली विदेश मंत्री इजरायल काट्ज ने एंटोनियो पर आरोप लगाया कि उन्होंने बीते साल 7 अक्टूबर को हमारे ऊपर ईरान और हमास द्वारा हमला किए जाने के बाद कोई निंदा नहीं की थी. इस तरह की घटना पर अगर कोई व्यक्ति किसी की निंदा नहीं करता है तो वो हमारे देश में घुसने का हकदार नहीं है. हमारा देश बिना संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के समर्थन के साथ या उसके बिना भी अपने नागरिकों की रक्षा करेगा और उसकी गरिमा को बरकरार रखेगा.

इजरायली विदेश मंत्री काट्ज ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि इजराइल संयुक्त राष्ट्र महासचिव को देश में एंट्री पर बैन लगा दिया है. कोई भी आदमी जो इजरायल पर ईरान के जघन्य हमले की स्पष्ट रूप से निंदा नहीं कर सकता वो इजरायल की धरती पर कदम रखने के लायक नहीं है. इसके अलावा इजरायल ने आरोप लगाया कि यूएन महासचिव हिजबुल्लाह, हूती, हमास और अब ईरान के बलात्कारियों, आतंकवादियों और हत्यारों को समर्थन दे रहा है.

महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का बयान
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस पर बैन लगाते हुए इजरायल ने कहा कि हमारा देश उन्हें संयुक्त राष्ट्र के इतिहास पर एक दाग के रूप में याद करेगा. हम अपने देशवासियों की हिफाजत बिना यूएन की मदद के कर सकते हैं. इसके लिए गुटेरेस की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसी बीच लेबनान और ईरान के साथ जारी तनाव के बीच गुटेरेस ने बीते मंगलवार को अपील किया था कि जल्द-से-जल्द सीजफायर की घोषणा की जाए. उन्होंने इजरायल पर ईरान द्वारा 200 मिसाइल से हमला करने के बाद एक्स पर पोस्ट किया था कि मैं मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव की निंदा करता हूं. इसे रोकना जरूरी है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.