Saturday, November 16, 2024
spot_img

Latest Posts

Top Stock Idea Picks: टाटा मोटर्स, ACC SBI समेत ये छह स्टॉक दे सकते हैं जोरदार रिटर्न, देवेन चोकसी रिसर्च के ये हैं टॉप पिक्स…

Top Stocks Idea: देवेन चोकसी रिसर्च ने अक्टूबर छह स्टॉक्स में निवेश के सुझाव दिए हैं जो निवेशकों को 28 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है.   


Top Stock Idea Picks: अक्टूबर का महीना भारतीय शेयर बाजार और उसके निवेशकों के लिए बेहद खास है. इस महीने धनतरेस के साथ दिवाली पर मूहुर्त ट्रेडिंग का शुभ मौका है. ऐसे में अक्टूबर 2024 के लिए निवेशकों की रणनीति क्या हो इसके लिए देवेन चोकसी रिसर्च ने शेयर बाजार में ट्रेड करने वाले निवेशकों के लिए अपने टॉप आइडिया पिक्स जारी किए हैं. देवेन चोकसी रिसर्च ने छह स्टॉक्स में निवेश के सुझाव दिए हैं जो निवेशकों को 28 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है.   

देवेन चोकसी रिसर्च (Deven Choksey Research) देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) पर बेहद बुलिश है और 28.2 फीसदी के रिटर्न के लिए एसबीआई के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. रिसर्च एनालिस्ट करण कामदार के मुताबिक एसबीआई का शेयर 1010 रुपये तक जा सकता है. फिलहाल स्टॉक 797 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Ltd) के स्टॉक पर भी देवेन चोकसी रिसर्च बुलिश है. रिसर्च नोट में  टाटा समूह की कंपनी टाटा मोटर्स का स्टॉक 1156 रुपये तक जा सकता है और निवेशकों को 18.6 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. मंगलवार के कारोबारी सत्र में टाटा मोटर्स का शेयर 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 965 रुपये पर क्लोज हुआ है. रिसर्च नोट के मुताबिक विस्तार की रणनीति जेएलआर के पॉजिटिव मार्जिन आउटलुक भविष्य के ग्रोथ को ड्राइव करेगा.   

अडानी समूह की सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड पर भी देवेन चोकसी रिसर्च बुलिश है. नोट के मुताबिक एसीसी के स्टॉक में 16.3 फीसदी की तेजी संभव है और स्टॉक 2923 रुपये तक जा सकता है. वॉल्यूम ग्रोथ और लागत में कमी से कंपनी की कमाई बढ़ेगी जिसका फायदा स्टॉक को होगा. एसीसी (ACC Ltd) का शेयर फिलहाल 2511 रुपये पर कारोबार कर रहा है. फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा लिमिटेड (Glenmark Pharma Ltd) पर भी देवेन चोकसी रिसर्च बुलिश है और 14.2 फीसदी के उछाल के साथ 1894 रुपये का अपसाइड टारगेट दिया है. फिलहाल स्टॉक 1667 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 

देवेन चोकसी रिसर्च ने रोस्सारी बायोटेक लिमिटेड (Rossari Biotech Ltd) का स्टॉक को 13.9 फीसदी के उछाल के साथ 1034 रुपये का टारगेट दिया है. इसके अलावा गोदरेज कंज्यूमर लिमिटेड (Godrej Consumer Ltd) के शेयर को भी 10.6 फीसदी के उछाल और 1541 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीदने की सलाह दी गई है. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.