Gandhi Jayanti 2024 Wishes: गांधी जयंती पर देश भर में तरह तरह के आयोजन होते हैं. सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले महात्मा गांधी के जन्मदिन पर आप अपने दोस्तों को ये कोट्स भेज सकते हैं.
Gandhi Jayanti 2024 Wishes And Messages: राष्ट्रपिता कहे जाने वाले महात्मा गांधी का जन्मदिन 2 अक्टूबर को देशभर में गांधी जयंती के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर देश भर में तरह तरह के कार्यक्रम होते हैं. आजादी की जंग में अहम भूमिका निभाने वाले मोहनदास करमचंद गांधी यानी बापू का जन्म इसी दिन हुआ था. अहिंसा को परम धर्म मानने वाले गांधी जी देश ही नहीं पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुके हैं. हर साल इस मौके पर स्कूल, कॉलेजों के साथ साथ सरकारी दफ्तरों में भी इस दौरान काफी प्रोग्राम होते हैं. आप भी इस मौके पर अपने दोस्तों और परिचितों को मैसेज और कोट्स भेजकर गांधी जयंती की बधाई दे सकते हैं.
गांधी जयंती पर विशेज और कोट्स
गुलाब को उपदेश देने की जरुरत नहीं होती.
वह तो केवल अपनी खुशबू बिखेरता है.
उसकी खुशबू ही उसका संदेश है.
गांधी जयंती 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल।
गांधी जयंती 2024 की शुभकामनाएं.
सीधा-सादा वेश था,
न कोई अभिमान,
खादी की एक धोती पहने
बापू की थी शान.
गांधी जयंती 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
देश के लिए जिसने भोग विलास को ठुकराया
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया
पहन के काठ के चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया
देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया
गांधी जयंती 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
सत्य अहिंसा का था वो पुजारी,
कभी ना जिसने हिम्मत हारी।
सांस दी हमें आजादी की,
जन जन जिसका है बलिहारी.
गांधी जयंती 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है,
वह जो सोचता है वैसा ही बन जाता है
गांधी जयंती 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान।
गांधी जयंती 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.