ATF Price Reduced: फेस्टिव सीजन बस एक दिन दूर है और फ्लाइट से जाने वालो के लिए खबर है कि एटीएफ की कीमतों में कटौती की गई है. हवाई ईंधन के सस्ता होने के बाद क्या हवाई किराए भी घटेंगे- ये देखना होगा.
ATF Price Reduced: फेस्टिव सीजन में अगर आप घर जाने के लिए फ्लाइट टिकट लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल एविएशन टर्बाइन फ्यूल या विमानन ईंधन के दाम में करीब 6000 रुपये तक की कटौती की गई है. राजधानी दिल्ली में एटीएफ के दाम 5882.78 रुपये प्रति किलोलीटर घटकर 87,597.22 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं. प्रतिशत के हिसाब से देखें तो ये 6.30 फीसदी की कटौती है और इसे खासी अच्छी कटौती मानी जा सकती है.
शहरों के नाम ATF के दाम
दिल्ली 87,597.22
कोलकाता 90,610.80
मुंबई 81,866.13
चेन्नई 90,964.43
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर अपडेट हुए प्राइस
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) की वेबसाइट पर एटीएफ के दाम अपडेट हो चुके हैं और आप वहां पर नए रेट जान सकते हैं. ये नए दाम आज से ही लागू हो गए हैं और महीने के पहले दिन ही एटीएफ के दाम में गिरावट आ चुकी है.
सस्ता हुआ विमानन ईंधन- एयरलाइंस की लागत भी घटेगी
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) की वेबसाइट पर एटीएफ के दाम अपडेट हो चुके हैं और आप वहां पर नए रेट जान सकते हैं. ये नए दाम आज से ही लागू हो गए हैं और महीने के पहले दिन ही एटीएफ के दाम घटकर नीचे आ गए हैं.
सितंबर में भी घटे थे हवाई ईंधन के दाम
जैसे कि हर महीने की पहली तारीख को होता है, एटीएफ के दामों में बदलाव किया जाता है और सितंबर की पहली तारीख को भी एटीएफ के रेट घटे थे. उस समय दिल्ली में 93,480.22 रुपये प्रति लीटर पर रेट आ गए थे और इसमें 4495.5 रुपये की कटौती की गई थी. ये कटौती दो महीनों की लगातार प्राइस हाइक के बाद देखने को मिली थी.
क्यों हवाई टिकट सस्ते होने की बनी उम्मीद
दरअसल एयरलाइंस के फ्लाइट ऑपरेशंस की लागत उनकी कुल कॉस्ट में से 40 फीसदी की होती है, लिहाजा जेट फ्यूल या हवाई ईंधन के सस्ता होने के बाद ये उम्मीद बनती है कि एयर प्लेन के टिकटों के दाम नीचे आ सकते हैं.