Mahoba News: झांसी-प्रयागराज रेलवे ट्रैक के सामने ये बड़ा सा पत्थर रखा गया था. अगर गलती से भी ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेन इस पत्थर से टकरा जाती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा में एक बार फिर से ट्रेन को नुकसान पहुंचाने की साजिश का खुलासा हुआ है. शनिवार को महोबा में रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई. जहां ट्रैक पर बड़ा से पत्थर पड़ा मिला, जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. अगर ट्रेन से इससे टकरा जाती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से ये बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया है.
ये घटना कबरई थाना क्षेत्र अंतर्गत झांसी-प्रयागराज रेलवे ट्रैक की बताई जा रही है. खबर के मुताबिक झांसी प्रयागराज रेलवे ट्रैक के सामने ये बड़ा सा पत्थर रखा गया था. ये पत्थर पोल नंबर 1292/21 और 1293/3 के बीच रखा गया था. अगर गलती से भी ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेन इस पत्थर से टकरा जाती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. ट्रेन डीरेल तक हो सकती थी.
लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
इस दौरान गाड़ी नंबर 11801 झांसी प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन यहां से निकली, जिसके बाद लोकों पायलट ने ट्रैक पर बड़े से पत्थर को पड़े देखा. लोको पायलट ने तत्काल अपनी सूझ-बूझ का प्रदर्शन करते हुए ट्रेन को टक्कर से पहले ही ब्रेक लगा दी और हादसा होने से बचा लिया. इस मामले में 16 साल के किशोर पर ट्रैक में पत्थर रखने का आरोप लगा है.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस मामले में नामजद पुलिस ने धारा 327 बीएनएस और 150 रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. जिसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से रेलवे ट्रैक पर इस तरह की कई साजिशों का खुलासा हुआ है. इससे पहले कानपुर में रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर और ज्वलनशील पदार्थ भी मिला था. ट्रेन से टक्कर के बाद ये सिलेंडर दूर जाकर गिरा. वहीं ट्रैक पर डिटोनेटर मिलने की घटनाएं भी सामने आ चुकी है जो रेलवे के लिए बड़ी चुनौती बन गया है.