IMD Weather Forecast: बिहार में पिछले पांच दिनों से मानसून सक्रिय है. आज भी राज्य के सभी जिलों में बारिश का अनुमान है जिससे आर्द्रता बनी रहेगी और तापमान में गिरावट आएगी.
Bihar Weather: बिहार में पिछले 5 दिनों से मानसून की गतिविधि लगातार बनी हुई है. पिछले तीन दिनों से उत्तर बिहार में अत्यधिक वर्षा दर्ज की जा रही है जिसकी वजह से गंडक और कोसी नदी उफान पर आ गई है. हालांकि दक्षिण बिहार में भी राजधानी पटना सहित अन्य जिलों में भी मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की जा रही है. मानसून की गतिविधि आज रविवार को भी बरकरार रहने का पूर्वानुमान है और आज राज्य के सभी जिलों में वर्षा दर्ज होने के संकेत है. वहीं, उत्तर बिहार में अधिक वर्षा होने के भी संकेत मिल रहे हैं . बिहार में मानसून की गतिविधि आगामी सोमवार तक बने रहने की संभावना दिख रही है.
मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर बिहार के 15 जिलों में भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इनमें आठ जिलों में बहुत भारी वर्षा दर्ज होने की संभावना है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में भारी वर्षा दर्ज होने की संभावना है. यह सभी जिला नेपाल से सटे तराई वाले क्षेत्र हैं. जबकि गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा और कटिहार जिले के भी कई स्थानों पर भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा दक्षिण बिहार के राजधानी पटना सहित पश्चिमी इलाका और दक्षिण मध्य इलाका में मध्यम स्तर की वर्षा के साथ वज्रपात की संभावना बन रही है. आज राज्य के सभी जिलों में नमी बरकरार रहेगी और तापमान कम रहेगा. अधिकांश जिलों में बादल छाए रहेंगे.
पूरे बिहार में बनी है नमी की स्थिति
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी इस समय फिरोजपुर, सिरसा, चूरू, अजमेर, माउंटाबू, दिशा और जूनागढ़ से हुई है. बिहार में भी दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी जल्द होने वाली है और मानसून की वापसी के बीच राज्यों में मौसम की गतिविधियां बढ़ गई हैं जिस कारण आज की स्थिति में उत्तर प्रदेश और उसके आसपास एक चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है. एक ट्रफ लाइन सतह से 5.8 किलोमीटर ऊपर उत्तर पूर्वी अरब सागर से उत्तर पश्चिम बिहार, उत्तर प्रदेश के ऊपर एक बना चक्रवातीय परिसंचरण होते हुए गुजर रही है. इसके कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों ओर से बिहार में जमकर नमी की मात्रा लेकर आ रही है. यह नमी वर्षा खत्म होने के बाद भी बने रहने की संभावना दिख रही है.
पूरे राज्य में मानसून सक्रिय
बीते शनिवार को भी राज्य में मानसून पूरी तरह सक्रिय रहा. उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई तो दक्षिण बिहार में पटना सहित लगभग सभी जिलों में मध्यम स्तर से लेकर हल्की वर्षा दर्ज की गई और बादल छाए रहे. मुख्य रूप से सबसे अधिक वर्षा उत्तर पश्चिम इलाके में हुई. इनमें पूर्वी चंपारण 230.6 मिली मीटर, पश्चिमी चंपारण 202, किशनगंज 166.4, सुपौल 137, गोपालगंज 128.6, सीवान 109.6 मिलीमीटर के साथ बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई. इन जिलों के अनेक स्थानों पर बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई है.
राजगीर में सबसे ज्यादा तापमान
वर्षा के साथ-साथ तापमान में भी विशेष बढ़ोतरी नहीं हुई है. दक्षिण बिहार में शनिवार को तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई. राजधानी पटना में 1.3 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 31. 01 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. जबकि सबसे अधिक तापमान नालंदा के राजगीर में 35 .2 डिग्री सेल्सियस रहा. उत्तर बिहार के सभी जिलों में तापमान 28 डिग्री से नीचे रहा. सबसे कम तापमान पश्चिम चंपारण में 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य का औसत तापमान दक्षिण बिहार में 31 डिग्री के करीब रहा जबकि उत्तर बिहार में 26 डिग्री के करीब दर्ज किया गया.