India Forex Reserve: साल 2024 में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 68 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा हुआ है और 700 बिलियन डॉलर के ऐतिहासिक हाई को छूने से केवल 8 बिलियन डॉलर दूर है.
Foreign Exchange Reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार नए ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है. आरबीआई (RBI) के आंकड़ों के मुताबिक 20 सितंबर, 2024 को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) 2.83 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 692.29 बिलियन डॉलर के ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है जो पिछले हफ्ते में 689.48 बिलियन डॉलर रहा था.
भारतीय रिजर्व बैंक ने फॉरेक्स रिजर्व का डेटा जारी किया है जिसके मुताबिक 20 सितंबर, 2024 को खत्म हुए सप्ताह पर विदेशी मुद्रा भंडार 2.838 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 692.296 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है. अब विदेशी मुद्रा भंडार 700 बिलियन डॉलर के ऐतिहासिक हाई को छूने से केवल 8 बिलियन डॉलर दूर है.
विदेशी करेंसी एसेट्स में जोरदार उछाल देखने को मिला है और ये 2.057 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 605.686 बिलियन डॉर पर आ गया है. आरबीआई के गोल्ड रिजर्व में भी जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है और ये 726 मिलियन डॉलर के उछाल के साथ 63.61 बिलियन डॉलर पर आ गया है.
एसडीआर 121 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 18.54 बिलियन डॉलर रहा है. इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड में जमा रिजर्व में कमी आई है और ये 66 मिलियन डॉलर घटकर 4.45 बिलियन डॉलर रहा है.
करेंसी मार्केट में एक डॉलर के मुकाबले रुपया में कमजोरी देखने को मिली है. 5 पैसे की कमजोरी के साथ रुपया 83.70 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है जो पिछले सेशन में 83.65 रहा था.
विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी की बड़ी वजह है विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भारतीय बाजार में सितंबर महीने में जोरदार निवेश. सितंबर तिमाही में एफपीआई ने 87000 करोड़ रुपये तो केवल सितंबर महीने में अब तक 34000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है.
यही वजह है कि भारतीय शेयर बाजार ऑलटाइम हाई पर है तो इसका असर विदेशी मुद्रा भंडार पर देखने को मिला है. साल 2024 में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 68 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा हुआ है.