Thursday, November 14, 2024
spot_img

Latest Posts

UP International Trade Show: नोएडा पुलिस ने 6 दिनों के लिए जारी की नई ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रूटों पर जानें से बचें

UP International Trade Show: जिन रूटों पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है उन रूटों पर जाने से परहेज करने की जरूरत है. आज से इस ट्रेड शो की शुरूआत होगी, उसी दिन से ये ट्रैफिक एडवाइजरी लागू हो जाएगी.


UP International Trade Show: उत्तर प्रदेश के नोएडा में यूपी इंटरनेशलन ट्रेड शो आज से शुरू होगा. इस ट्रेड शो को देखते हुए नोएडा पुलिस के ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसका असर ग्रेटर नोएडा के ओर जाने वाले रूटों पर भी दिखेगा. इस संबंध में ट्रैफिक डीसीपी यमुना प्रसाद ने जानकारी दी है. 

डीसीपी ने बताया कि ये ट्रैफिक एडवाइजरी 24 सितंबर से अगले 5 दिनों तक लागू रहेगी. यह ट्रेड शो 25 से 29 सितंबर तक इंडिया एक्सपो मार्ट में होने वाला है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इसका उद्घाटन करेंगे जो आगामी पांच दिनों तक चलेगा. इस दौरान नोएडा में ट्रैफिक एडवाइजरी का ध्यान रखना होगा. 

क्या है एडवाइजरी
उन्होंने बताया कि जिन रूटों पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है उन रूटों पर जाने से परहेज करने की जरूरत है. जिस दिन से इस ट्रेड शो की शुरूआत होगी, उसी दिन से ये ट्रैफिक एडवाइजरी लागू हो जाएगी. पांच दिनों तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और आसपास के रूटों पर भारी गाड़ियां बैन रहेगी और ये बैन सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक लगाया जाएगा.

इन रूटों पर केवल जरूरी गाड़ियों को ही चलाने की अनुमति रहेगी. कुछ रूटों पर नो-एंट्री लागू कर दी जाएगी. इन रूटों पर केवल दूध, फल, सब्जी और एंबुलेंस जैसी गाड़ियों के लिए छूट रहेगी. हालांकि इस दौरान अन्य रूटों से जाने आने पर कोई रोक नहीं रहेगी.

इन रूटों पर रहेगा बैन

  • चिल्ला बॉर्डर के ओर से आने वाली गाड़ियों को चिल्ला रेड लाइट पर डायवर्ट कर दिया जाएगा, जहां से यू-टर्न लेकर गाड़ियां NH-9, NH-24, NH-91 और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए आगे जा सकेंगी.
  • DND बॉर्डर को DND टोल प्लाजा पर डायवर्ट किया जाएगा. यहां से गाड़ियां यू-टर्न लेकर NH-91 और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के जरिए आगे जा सकेंगी.
  • कालिंदी बॉर्डर को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और NH-91 पर डायवर्ट किया जाएगा
  • यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर टोल और दिल्ली की ओर जाने वाली गाड़ियों को यू-टर्न से अलीगढ़ की ओर मोड़ा जाएगा
  • सूरजपुर घंटा चौक और परी चौक की ओर से आने वाली गाड़ियों डायवर्ट किया जाएगा

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.